6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भारतीय CEO वाली मल्टीनेशनल कंपनियों की लिस्ट में जुड़ा एक और नाम, P&G को लीड करेंगे Shailesh Jejurikar, पढ़ाई में थे एवरेज स्टूडेंट

दैनिक उपभोग के सामान बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल का सीईओ एक भारतीय होगा। कंपनी ने भारत के शैलेश जेजुरिकर को सीईओ बनाने की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Jul 30, 2025

Shailesh Jejurikar

शैलेश जेजुरिकर को प्रॉक्टर एंड गैंबल का सीईओ बनाने की घोषणा हुई है।

भारत का टैलेंट दुनियाभर में अपना लोहा मनवा रहा है। भारतीय CEO वाली मल्टीनेशनल कंपनियों की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ने वाला है। भारत के शैलेश जेजुरिकर को अमेरिका की दिग्गज कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) का प्रेसिडेंट और सीईओ बनाने की घोषणा हुई है। पीएंडजी दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाती है। एरियल, पैंटीन, टाइज जैसे ब्रांड्स इसी कंपनी के हैं। 187 साल पुरानी इस अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी को लीड करने वाले जेजुरिकर पहले भारतीय होंगे। 58 वर्षीय जेजुरिकर जनवरी 2026 में जॉन मोएलर की जगह लेंगे। जेजुरिकर ने 1989 में पीएंडजी को जॉइन किया था। अब सीईओ का पद संभालना उनके लिए एक 'ब्लॉकबस्टर मोमेंट' बताया जा रहा है। जेजुरिकर इस समय कंपनी के सीओओ हैं।

देश के अलग-अलग हिस्सों में बीता बचपन

जैसे ही यह खबर भारत पहुंची, मुंबई स्थित जेजुरिकर के घर पर सेलिब्रेशन शुरू हो गया। जेजुरिकर अगले कुछ हफ्तों में भारत पहुंचेंगे। उनके यहां पहुंचने पर फैमिली द्वारा एक बड़े सेलिब्रेशन की प्लानिंग की जा रही है। जेजुरिकर अपने भारतीय होने पर काफी गर्व करते हैं। जेजुरिकर के भाई राजेश जेजुरिकर महिंद्रा एंड महिंद्रा में ऑटो एंड फार्म सेक्टर के सीईओ हैं। पिता की आईसीआई पेंट्स में नौकरी होने के कारण दोनों भाइयों का बचपन देश के अलग-अलग हिस्सों में बीता।

पढ़ाई में थे एवरेज स्टूडेंट

राजेश बताते हैं कि वे और शैलेश एवरेज स्टूडेंट्स थे और मुंबई में एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। इसके बाद शैलेश जेजुरिकर आईआईएम लखनऊ चले गए और राजेश एमबीए करने एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट चले गए। राजेश कहते हैं, 'शैलेश को बॉलीवुड फिल्में काफी पंसद हैं। उन्होंने हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहने की कोशिश की है।'

असिस्टेंट ब्रांड मैनेजर से हुई थी शुरुआत

शैलेश के करियर की शुरुआत मुंबई में असिस्टेंट ब्रांड मैनेजर से हुई थी। यहां से वे अमेरिका में पीएंडजी तक पहुंच गए। पिछले 12 साल से शैलेश कंपनी की टॉप टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। पीएंडजी के सबसे बड़े बिजनेस ग्लोबल फैब्रिक एंड होम केयर डिविजन के सीईओ से लेकर मौजूदा सीओओ के पद तक जेजुरिकर के पास कंपनी के एंटरप्राइज मार्केट्स के लिए प्रॉफिट और लॉस की जिम्मेदारी रही है। वे आईटी, सेल्स, परचेजिंग, मैन्यूफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन जैसे ग्लोबल ऑपरेशंस भी देखते हैं।

कई बिजनेसेस को किया है लीड

जेजुरिकर ने नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, एशिया और अफ्रीका में भी बिजनेसेस को लीड किया है। उन्होंने हेल्थ एंड ब्यूटी, प्रोफेशनल क्लीनिंग, फैब्रिक केयर और होम केयर बिजनेस जैसी मल्टीपल पीएंडजी डिविजंस को लीड किया है। वे पहले पीएंडजी के फैब्रिक एंड होम केयर बिजनेसेस के सीईओ थे। इसमें टाइड, एरियल, डाउनी, फेब्रिज और स्विफर जैसे फेमस ब्रांड शामिल हैं।