16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स में आई गिरावट, ग्लोबल मंदी की आशंका का बाजार पर दबाव

भारतीय शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर है। आज के कारोबार से घरेलू बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो इंडेक्स भी कमजोर हुए हैं। मेटल, फार्मा सहित अन्य सेक्ट में भी दबाव देखने को मिल रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 16, 2022

Indian Stock Market Opens In Red Due To Global Cues On 16th December IT Stcks Falls Again

Indian Stock Market Opens In Red Due To Global Cues On 16th December IT Stcks Falls Again

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार सुबह कारोबार की शुरुआत तो बड़ी गिरावट के साथ हुई लेकिन निवेशकों का भरोसा वापस लौटने से तेजी भी लौट आई। गुरुवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में भारी गिरावट दर्ज हुई। मगर शुक्रवार को बाजार खुलने के महज कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी में उछाल दिखने लगा। सेंसेक्स गिरावट के साथ 61,505 पर खुला। वहीं, इस समय निफ्टी 19,358.88 पर है। आज मार्केट में काफी उथल-पुथल देखने को मिल सकता है।

ग्लोबल मंदी का दिख रहा शेयर बाजार पर असर
दरअसल, ग्लोबल मंदी की आशंका का हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार पर दबाव दिख रहा है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक का ब्याज दरों को लेकर आक्रामक रुख बरकरार रहने का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला। अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है।

बाजार ने की शानदार वापसी
इसके के चलते शुक्रवार को बाजार के खुलते हीं बीएसई सेंसेक्स 294 की अंकों की गिरावट के साथ 62505 अंकों पर खुला, तो एनएसई का निफ्टी 82 अंकों की गिरावट के साथ 18,332 अंकों पर खुला। लेकिन निचले लेवल से बाजार ने शानदार वापसी की है। सेंसेक्स और निफ्टी अब हरे निशान में कारोबार कर रहा है। इसके बाद सुबह 9.32 बजे सेंसेक्‍स 82 अंकों की बढ़त बनाकर 61,881 पर ट्रेडिंग करने लगा, जबकि निफ्टी 24 अंक चढ़कर 18,439 पर पहुंच गया।

सेक्टर का हाल
तेल और गैस सेक्टर को छोड़ दिया जाए तो आज लगभग सभी सेक्टर्स में गिरावट दिख रही है। बाजार में गिरावट के चलते बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, एमएफसीजी जैसे सेक्टर के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। हालांति एनर्जी, मीडिया, रियल स्टेट और इंफ्रा सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है।

इस वजह से आई गिरावट
आपको बता दें कि बुधवार रात अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दर 0.50 फीसदी की वृद्धि की गई। फेड ने आगे भी बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। अमेरिका में ब्याज दरें 15 वर्षों के हाई पर पहुंच गई हैं। इसका बाजार के निवेशकों पर बुरा असर हुआ। इसके चलते बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। फेड के फैसले के बाद अमेरिकी बाजार पर दबाव दिखा और डाओ जोंस गुरुवार को 764 अंक (2.25%) टूटकर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में सिर्फ एनटीपीसी और सनफार्मा में तेजी रही। बाकी 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

यह भी पढ़ें: एलन मस्क ने बेचे टेस्ला के 29 हज़ार करोड़ के शेयर, पिछले एक साल में बेचे 3 लाख करोड़ के शेयर