scriptInflation will increase due to delay in monsoon, tomatoes have already turned red, prices of potatoes and onions have also increased. | Monsoon Inflation: मानसून में देरी से बढ़ेगी महंगाई, टमाटर हुआ लाल...आलू-प्याज के भी दाम चढ़े | Patrika News

Monsoon Inflation: मानसून में देरी से बढ़ेगी महंगाई, टमाटर हुआ लाल...आलू-प्याज के भी दाम चढ़े

locationजयपुरPublished: Jun 19, 2023 01:33:00 pm

खुदरा महंगाई दर भले ही 25 महीने के निचले स्तर पर आ गई हो, लेकिन महंगाई को लेकर चिंताएं अभी भी पूरी तरीके से खत्म नहीं हुई है।

Monsoon Inflation: मानसून में देरी से बढ़ेगी महंगाई, टमाटर अभी से हुआ लाल...आलू.प्याज के भी दाम चढ़े
Monsoon Inflation: मानसून में देरी से बढ़ेगी महंगाई, टमाटर अभी से हुआ लाल...आलू.प्याज के भी दाम चढ़े

खुदरा महंगाई दर भले ही 25 महीने के निचले स्तर पर आ गई हो, लेकिन महंगाई को लेकर चिंताएं अभी भी पूरी तरीके से खत्म नहीं हुई है। मानसून में देरी की आशंका से एक बार फिर प्याज, टमाटर, आलू की कीमतें चढ़ गई है। बीस रुपए किलो में मिलने वाले टमाटर अब 40 रुपए में बिक रहा है। ऐसे ही प्याज और आलू के दामों में भी तीन से चार रुपए प्रति किलो की तेजी देखी गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून की बारिश सामान्य से 53 फीसदी फिलहाल कम है। कमजोर मानसून की शुरूआत के चलते जुलाई में हमेशा खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उछाल देखने को मिलता है। ऐसे में महंगाई को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही ठीक नहीं होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.