scriptBe careful in EPF account, the account can be closed on its own... you may have to struggle to withdraw money | ईपीएफ खाते में बरतें सावधानी, अपने आप भी हो सकता है बंद...पैसा निकालने में करनी पड़ सकती है मशक्कत | Patrika News

ईपीएफ खाते में बरतें सावधानी, अपने आप भी हो सकता है बंद...पैसा निकालने में करनी पड़ सकती है मशक्कत

locationजयपुरPublished: Jun 19, 2023 11:02:04 am

कई बार कंपनी बंद होने पर पीएफ खाता अपने आप बंद हो जाता है, जिसके कारण पैसा अटक जाता है।

ईपीएफ खाते में बरतें सावधानी, खाता अपने आप भी हो सकता है बंद...पैसा निकालने में करनी पड़ सकती है मशक्कत
ईपीएफ खाते में बरतें सावधानी, खाता अपने आप भी हो सकता है बंद...पैसा निकालने में करनी पड़ सकती है मशक्कत

कई बार कंपनी बंद होने पर पीएफ खाता अपने आप बंद हो जाता है, जिसके कारण पैसा अटक जाता है। साथ ही, खाते को सर्टिफाई कराने का रास्ता भी बंद हो जाता है। ऐसा होने पर पीएफ खाते से पैसा निकालना काफी मुश्किल भरा काम हो जाता है। खाता बंद होने पर खाते में पड़ा पूरा पैसा अटक जाता है और इसे निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। इसके अलावा, ईपीएफओ सिस्टम में कंपनी छोड़ने की जानकारी नहीं देने पर फंड ट्रांसफर करना भी एक मुश्किल भरा सफर बन जाता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.