8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निवेश पर पाएं टैक्स छूट के साथ 8.20% का ब्याज

पोस्ट ऑफिस में ‘सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम’ वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई है। यहां उन्हें सबसे ज्यादा ब्याज दिया जाता है। इस योजना में कम से कम 500 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इसमें 8.20 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। इसका नाम है नेशनल सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम। इसमें 5 साल तक निवेश करना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

Aug 26, 2024

Senior Citizen Saving Scheme

Senior Citizen Saving Scheme

पोस्ट ऑफिस में ‘सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम’ वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई है। यहां उन्हें सबसे ज्यादा ब्याज दिया जाता है। इस योजना में कम से कम 500 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इसमें 8.20 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। इसका नाम है नेशनल सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम। इसमें 5 साल तक निवेश करना होगा।

मैच्योरिटी पीरियड


सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एक स्मॉल सेविंग स्कीम है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को मात्र 5 साल तक निवेश करना होता है। वैसे निवेशक चाहे तो मैच्योरिटी के बाद एक साल के भीतर वह मेच्योरिटी पीरियड को और तीन साल तक बढ़ा सकते हैं।

इस स्कीम के लाभ


इसमें सबसे अधिक ब्याज मिलता है। 500 रुपए से निवेश करना शुरू कर सकते हैं। 60 साल का कोई भी नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता हैं। इसमें अधिकतम 30 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। धारा 80सी के अंतर्गत टैक्स में छूट मिलती है।

भारतीय सरकार द्वारा समर्थित इस स्कीम में निवेश करना सुरक्षित है। आप मासिक आधार पर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। इसमें निवेश करना सरल और सुविधाजनक है। बैंक या डाकघर से शुरू किया जा सकता है।