12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए आप भी कैसे उठा सकते हैं Gold Monetisation Scheme का लाभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को स्वर्ण मौद्रीकरण स्कीम (जीएमएस) लॉन्च कर दिया है। इस योजना के तहत आप अपने घरों में रखे सोने या फिर ज्वैलरी को बैंकों में जमा कर सकते हैं और 2.75 फीसदी तक ब्याज भी कमा सकते हैं।

3 min read
Google source verification

image

Jyoti Kumar

Nov 05, 2015

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को स्वर्ण मौद्रीकरण स्कीम (जीएमएस) लॉन्च कर दिया है। इस योजना के तहत आप अपने घरों में रखे सोने या फिर ज्वैलरी को बैंकों में जमा कर सकते हैं और 2.75 फीसदी तक ब्याज भी कमा सकते हैं।

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए ज्वैलरी या सोना जमा करना होगा। आइए जानते हैं कैसे और क्या करना होगा आपको।

मान लीजिए आप इस स्कीम के तहत सोना जमा करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक के पास जाना होगा। और ये पता करना होगा कि उस बैंक से मान्यता प्राप्त प्योरिटी सेंटर कौन सा है। बैंक जाने से कई बार फायदा ये होता है कि हाथ के हाथ कई चीजें पता चल जाती हैं। मसलन इस स्कीम के तहत अगर आप चाहें तो सोने की ज्वैलरी भी जमा करा सकते हैं।

इस स्कीम के तहत अगर किसी नागरिक के पास 30 ग्राम सोना है तो वो जमा करा सकता है। इसके लिए आपको उस प्योरिटी सेंटर पर जाना होगा। जो बैंक से जुड़ा हुआ होता है। यानी ज्वैलरी को लेकर हमें बैंक की ओर बताए गए प्योरिटी सेंटर जाना होगा।

modi

ध्यान रखना है कि प्योरिटी सेंटर बीआईएस यानी भारतीय मानक ब्यूरो से मान्यता प्राप्त हो। प्योरिटी सेंटर पर आपकी ज्वैलरी की प्योरिटी चेक की जाएगी। और फिर बताया जाएगा कि 99.95 फीसदी प्योरिटी के हिसाब से आपकी ज्वैलरी कितने ग्राम की मानी जाएगी।

पहले सोना की शुद्धता की जांच की जीएगी, अगर आप उससे सहमत होंगे तो आपको एक सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा। और सोने को पिघला दिया जाएगा। इसमें 25 रुपए प्रति आर्टिकल का चार्ज लगेगा और मुश्किल से आधे घंटे लगेंगे। उसके बाद उस सोने को या तो बैंक भेजेगा या फिर एमएमटीसी के पास जमा करा देगा। लेकिन ये प्योरिटी सेंटर का काम है। आपको इस पचड़े में नहीं पड़ना है।

luxury gold

प्योरिटी सेंटर की ओर से जो सर्टिफिकेट दिया जाएगा उस पर जिस बैंक का नाम लिखा होगा उस बैंक में सोना जमा कराएंगे। बैंक में जमा कराने के 30 दिन के भीतर या जैसे ही रिफाइनरी से सर्टिफिकेट आ जाएगा कि आपका गोल्ड जमा हो गया है आपको एक सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा। उस दिन से आपको ब्याज मिलने लगेगा।

अगर आप 1 से 3 साल तक के लिए सोना जमा करते हैं तो सोने के बदले सोना मिलेगा। लेकिन वो सोना या ज्वैलरी नहीं मिलेगी जिसे आपने जमा कराया है बल्कि उसके बराबर का गोल्ड बार मिलेगा। अगर 5 से 7 साल या फिर 12 से 15 साल के लिए भी जमा कर सकते हैं।

gold

इस पर जो ब्याज मिलेगा वो सोने के तौर पर मिलेगा। लेकिन नकद मिलेगा। यानी 1 किलो सोने पर अगर आपको कुल 10 फीसदी ब्याज मिलता है तो एक किलो 100 ग्राम सोना या सोने की कीमत के बराबर का पैसा मिलेगा। जिस दिन आप सोना निकालेंगे उस दिन की सोने की कीमत के आधार पर आपको भुगतान किया जाएगा।

गुरुवार 5 नवंबर को प्रधानमंत्री इस स्कीम को लॉन्च कर दिया है। अगर आप इस स्कीम के तहत सोना जाम कराना चाहते हैं तो मन बना लीजिए। हो सकता है कि ये दिवाली आपके लिए कुछ खास बन जाए।

ये भी पढ़ें

image