कारोबार

जीएसटी में रजिस्ट्रेशन की सरल प्रक्रिया के बारे में यहां जानिए सबकुछ

कर कानून सुधारों की लम्बी मांग के बाद ‘एक देश, एक बाजार और एक कर’ की अवधारणा पर आधारित वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) का जुलाई 2017 में उदय हुआ। इसमें वैट, विक्रय कर, उत्पाद शुल्क, सेवा कर और कई अन्य करों को समाहित किया गया। स्वतंत्रता के बाद इसे सबसे बड़ा कर सुधार माना गया।

2 min read
Jan 28, 2025
GST Registration

कर कानून सुधारों की लम्बी मांग के बाद ‘एक देश, एक बाजार और एक कर’ की अवधारणा पर आधारित वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) का जुलाई 2017 में उदय हुआ। इसमें वैट, विक्रय कर, उत्पाद शुल्क, सेवा कर और कई अन्य करों को समाहित किया गया। स्वतंत्रता के बाद इसे सबसे बड़ा कर सुधार माना गया।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
जीएसटी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सरल एवं नि:शुल्क है। रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक पोर्टल gst.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके लिए सामान्य दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, अकाउंट डिटेल, ऑथराइजेेशन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन प्रमाण, निदेशक या प्रमोटर का आइडी, पता प्रमाण और फोटो आदि चाहिए।


रजिस्ट्रेशन के लिए gst.gov.in पर जाकर ‘रजिस्टर नाउ’ पर क्लिक कर न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनना होता है। ड्रॉप-डाउन मेन्यू के अंतर्गत ‘टैक्सपेयर्स’ का विकल्प चुनकर सामान्य जानकारी भरने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करना होगा, जिससे करदाता को स्क्रीन पर अस्थायी रेफरेंस नंबर (टीआरएन) दिख जाएगा।

करदाता फिर से जीएसटी पोर्टल पर जाकर और ‘टैक्सपेयर्स’ मेन्यू के तहत ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करना होता है। टीआरएन और कैप्चा दर्ज कर प्रोसीड पर क्लिक करें। ईमेल व मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर प्रोसीड करें। एप्लीकेशन का स्टेटस अगले पेज पर दिखेगा। अब ‘एडिट’ वाले सेक्शन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर 10 सेक्शन होंगे। सभी में आवश्यक जानकारी भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। अब वेरिफिकेशन पेज पर जाकर डिक्लेरेशन चेक कर आवेदन सबमिट कर दें। स्क्रीन पर एप्लीकेशन सबमिट होने का मैसेज आ जाएगा। रेफरेंस नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी पर भी स्वत: आ जाएगा।

सात दिनों में पूरी होती है प्रक्रिया
यदि करदाता के दस्तावेज सही हैं तो रजिस्ट्रेशन लगभग सात दिन में हो जाता है। करदाता जीएसटी के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड भी कर सकते हैं। जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए कोई सरकारी फीस नहीं ली जाती है।

नि:शुल्क है रजिस्ट्रेशन
आज के तकनीकी युग में एक सामान्य व्यापारी के लिए अपने व्यवसाय का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अपेक्षाकृत ज्यादा सरल है।
जीएसटी रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क होने से आर्थिक भार भी नहीं होता है एवं कागजी कार्रवाई से भी मुक्ति मिलती है।

इन्हें रजिस्ट्रेशन की जरूरी नहीं
जीएसटी में निर्धारित 20 लाख सालाना टर्नओवर वाले सेवा प्रदाता और 40 लाख तक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन करवाने से से छूट है, ताकि छोटे व्यवसायीयों को जटिल कराधान प्रक्रिया से बचने में मदद मिलें। इससे अधिक टर्नओवर वाले को अनिवार्य रूप से जीएसटी के लिए पंजीकरण करना चाहिए। पंजीकरण के बिना व्यवसाय करना अपराध है और भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। मझोले व्यवसायीयों के लिए सालाना 1 करोड़ 50 लाख तक के टर्नओवर तक कंपोजिशन स्कीम लाई गयी, जिसके तहत सरल कराधान प्रक्रिया का पालन कर व्यवसाय करने में मदद मिलें।

-रवि गुप्ता, सीए

Published on:
28 Jan 2025 03:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर