26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारुति सुजुकी संयंत्र में मजदूर-प्रबंधन में विवाद

इंजीनियर को थप्पड़ मारने पर श्रमिक संघ के एक नेता को निलंबित किए जाने के बाद यहां मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) के संयंत्र में नया तनाव पैदा हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

santosh khachriyawas

Jul 07, 2015

इंजीनियर को थप्पड़ मारने पर श्रमिक संघ के एक नेता को निलंबित किए जाने के बाद यहां मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) के संयंत्र में नया तनाव पैदा हो गया है।

कथित तौर पर मारुति सुजुकी कामगार संघ (एमएसकेयू) के महासचिव कुलदीप जंघू ने 27 वर्षीय इंजीनियर शरद कुमार को थप्पड़ मार दिया। इस पर प्रबंधन ने जंघू को निलंबित कर दिया।

जंघू के विरुद्ध आंतरिक जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच पूरी होने तक नेता निलंबित रहेंगे।

मंगलवार को सुजुकी के सभी चार संयंत्रों के श्रमिक संघों के नेताओं ने गुडग़ांव संयंत्र परिसर में एक बैठक कर जंघू का निलंबन अविलंब रद्द करने की मांग की।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि जंघू कंपनी की सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता पूर्वक हिस्सा लेते रहे हैं, लेकिन काम पर एक इंजीनियर को थप्पड़ मारना अनुशासनहीनता है और कंपनी इसे स्वीकार नहीं करेगी।

कथित तौर पर शरद कुमार के साथ एक कनिष्ठ सहयोगी अमोद कुमार से कुछ मुद्दे पर बहस हो गई थी, जिसकी सूचना श्रमिक संघ को दी गई।

जंघू उस स्थान पर सोमवार रात पहुंचे और कथित तौर पर उसने शरद कुमार को नेता के सवाल पूछने पर जवाब नहीं देने पर थप्पड़ मार दिया।

जंघू ने हालांकि आरोप को गलत बताया और कहा कि संकट के लिए प्रबंधन जिम्मेदार है।

उल्लेखनीय है कि 18 जुलाई, 2012 को कंपनी के मानेसर संयंत्र में पैदा हुए श्रमिक संकट में एक वरिष्ठ अधिकारी अवनीश कुमार देव की मौत हो गई थी।

तब कंपनी ने 546 स्थायी कामगारों और 2,500 अस्थायी कामगारों को बर्खास्त कर दिया था।