21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेनोवो बनी देश की तीसरी बड़ी स्मार्टफोन कंपनी 

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लेनेवो-मोटोरोला ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बिक्री में सालाना आधार पर 60 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए इंटेक्स को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Jan 29, 2016

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लेनेवो-मोटोरोला ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बिक्री में सालाना आधार पर 60 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए इंटेक्स को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

स्मार्टफोन बाजार का आंकलन करने वाली एजेंसी कैनलिस मोबिलिटी ने जारी बयान में कहा कि लेनेवो-मोटोरोला की संयुक्त बिक्री 60 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़कर 30 लाख तक पहुंच गई। इससे कंपनी को तीसरे स्थान पर काबिज होने में मदद मिली।

एजेंसी ने कहा कि जहां एक तरफ अधिकांश कंपनियों की बिक्री घटी है, लेनेवो ने महत्वपूर्ण बढ़त दर्ज की है। उसने कहा कि सैमसंग एवं माइक्रोमैक्स ने बिक्री में गिरावट के बावजूद क्रमश: पहला एवं दूसरा स्थान बरकरार रखा है। उसने कहा कि सैमसंग अब भी भारतीय बाजार में करीब एक चौथाई हिस्सेदारी रखने में कामयाब है।

वहीं, माइक्रोमैक्स की बिक्री में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। कैनलिस के विश्लेषक ऋषभ दोशी ने कहा, स्थानीय कंपनियों को उत्पाद की गुणवत्ता के आधार पर वैश्विक कंपनियों के मुकाबले काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि विवो और श्याओमी जैसी चीनी कंपनियां किफायती एलटीई (4जी) स्मार्टफोन पेश कर भारतीय बाजार में काफी दखल बना रही हैं। ऑनलाइन खुदरा कारोबार बढऩे से भी उन्हें फायदा हुआ है।