3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली से पहले फूटा महंगाई बम: घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर हुआ महंगा, जानिए कितने बढ़े दाम

LPG Price Hike: महंगाई की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के साथ-साथ कमर्शियल सिलेंडर भी बेतहाशा महंगा हो गया है। घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ है जबकि कमर्शियल सिलेंडर भी 350 रुपये महंगा हो गया है।

2 min read
Google source verification
LPG Price Hike

LPG Price Hike

LPG Price Hike: आसमान छू रही महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार रोजमर्रा की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। मार्च के पहले दिन आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। महीने के पहले दिन ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए। दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपए हुई। होली से पहले इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।


एक मार्च बुधवार सुबह रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपए में हो गया है। बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो गए हैं।


होली से पहले महंगाई का बम फूटा है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के साथ घरेलू कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी इजाफा हुआ है। इसके दाम में 350.50 रुपये की भारीभरकम बढ़ोतरी कर दी गई है। 350.50 रुपये महंगा होने के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2119.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गए हैं।


— दिल्ली में घरेलू एलपीजी के दाम 1053 रुपये से बढ़कर 1103 रुपये हो गए हैं।
— मुंबई में घरेलू एलपीजी के दाम 1052.50 रुपये से बढ़कर 1102.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर हो गए हैं।
— कोलकाता में घरेलू एलपीजी के दाम 1079 रुपये से बढ़कर 1129 रुपये हो गए हैं।
— चेन्नई में घरेलू एलपीजी के दाम 1068.50 रुपये से बढ़कर 118.50 रुपये हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- चुनावी साल में ग्रामीणों को महंगाई का एक और झटका : गांव में मकान बनाने के लिए देना होगा विशेष शुल्क
यह भी पढ़ें- Patrika Opinion: बढ़ती महंगाई पर गंभीर चिंतन का समय


— दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी के दाम 1769 रुपये से बढ़कर 2119.50 रुपये हो गए हैं।
— मुंबई में कमर्शियल एलपीजी के दाम 1721 रुपये से बढ़कर 2071.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं।
— कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी के दाम 1869 रुपये से बढ़कर 2219.50 रुपये हो गए हैं।
— चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी के दाम 1068.50 रुपये से बढ़कर 2267.50 रुपये हो गए हैं।