
Metro Brands IPO
Metro Brands IPO: देश की सबसे बड़ी स्पेशलिटी रिटेलर फुटवियर कंपनियों में से एक मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड (MBL) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज खुल गया है। ये सब्सक्रिप्शन 14 दिसम्बर तक खुला रहेगा और 17 दिसंबर को कंपनी के शेयर का अलॉटमेंट किया जायेगा।
Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाली कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड ₹485 से ₹500 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इस बार फ्रेश इक्विटी शेयर के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी जारी होगा। कंपनी इस प्राइस बैंड करीब 1,367.5 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है, जिसमें 295 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,072.5 करोड़ रुपये का OFS शामिल है।
OFS क्या है ?
OFS का मतलब, लिस्टेड कंपनियों के लिए एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के जरिए अपना शेयर बेचना आसान होगा। इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की पत्नी की हिस्सेदारी कंपनी में 14.73% है।
आईपीओ क्या है ?
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के तहत कोई भी कंपनी पहली बार अपना शेयर आम Investors के लिए जारी करती है। ऐसा करने का उद्देश्य मार्केट से पूंजी उठाना होता है। ये तभी संभव है जब कोई कंपनी सार्वजनिक होती है। आईपीओ के दौरान कंपनी अपना शेयर आम निवेशकों को बेचती है, परंतु इसका इशू प्राइस कंपनी ही तय करती है।
रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी आरक्षित
दरअसल, आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित होगा। वहीं, Retail निवेशकों के लिए 35 फीसदी और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 15 पर्सेंट हिस्सा आरक्षित रहेगा।
आईपीओ लाने का उद्देश्य क्या है ?
आईपीओ से जो पैसे मिलेंगे उसका एक भाग मेट्रो, मोची, Crocs, वॉकवे जैसे ब्रांडस के तहत नए स्टोर खोलने के लिए कंपनी खर्च करेगी। इसके अलावा कंपनी अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भी इसे खर्च कर सकती है।
Metro IPO के लिए निवेशक लॉट में बोली लगा सकते हैं, एक लॉट में 30 इक्विटी शेयर होंगे जबकि अधिकतम 13 के लिए बिड लगाई जा सकती है।
एक लॉट के लिए बिड कम से कम 15 हजार और अधिकतम के लिए 1.95 लाख रुपये के निवेश होंगे। इसका अर्थ ये है कि आईपीओ में यदि आप निवेश का विचार कर रहे हैं तो आपको कम से कम 15 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
क्यों करें निवेश?
चॉइस ब्रोकिंग की रिपोर्ट की मानें तो मेट्रो ब्रांड देश के टॉप फुटवीयर ब्रांडस में से एक है। ऑर्गेनाइज्ड मार्केट में मेट्रो ब्रांड की भागीदारी 3 से 4 फीसदी है, इसीलिए चॉइस ब्रोकिंग ने इसमें निवेश करने की सलाह दी है।
कंपनी का प्रॉफ़िट कितना रहा?
कोरोनकाल में इस कंपनी को थोड़ा घाटा सहना पड़ा था। FY22 में मेट्रो ब्रांडस का राजस्व 878 करोड़ रुपए था जोकि FY20 में 1311 करोड़ रुपये था।
कॉम्पनी से जुड़े ब्रांडस
इस कंपनी के मुख्य ब्रांडस हैं, मेट्रो (Metro), मोची (Mochi), वॉकवे (Walkway), डा विंची (Da Vinchi) और जे फोंटिनी (J. Fontini) । इसके अलावा इसके पास क्रॉक्स (Crocs), स्केचर्स (Skechers), क्लार्क्स (Clarks), फ्लोरशैम (Florsheim) और फिटफ्लॉप (Fitflop) जैसे कुछ 3rd पार्टी ब्रांडस भी हैं।
देश में कुल 586 स्टोर
बता दें कि मेट्रो ब्रांड (Metro Brand ने अपना पहला स्टोर वर्ष 1955 में खोल था, और वर्तमान में देश में इसके कुल 586 स्टोर हैं। शुरुआत में ये ब्रांड सभी फुटवियर के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में विकसित हुआ था। कंपनी का मुख्य फोकस मिड इनकम वाली सेगमेंट पर होता है। हालांकि, कंपनी बाद में अब ये कंपनी प्रीमियम सेगमेंट पर भी फोकस कर रही है।
Updated on:
10 Dec 2021 07:31 pm
Published on:
10 Dec 2021 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
