scriptMukesh Ambani makes plan for Campa cola vs Coke and Pepsi in India | भारत में कैम्पा कोला से कोक और पेप्सी को टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी का बड़ा प्लान | Patrika News

भारत में कैम्पा कोला से कोक और पेप्सी को टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी का बड़ा प्लान

locationनई दिल्लीPublished: Mar 24, 2023 01:47:40 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Campa Cola vs Coca-Cola & Pepsi In India: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने कुछ दिन पहले ही कैम्पा कोला नाम की सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी को खरीदा है। अब अंबानी कैम्पा कोला के ज़रिए देश में कोक (कोका-कोला) और पेप्सी को टक्कर देने की तैयारी में हैं।

mukesh_ambani_plan_for_campa_cola_to_compete_against_coke_and_pepsi.jpg

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस गर्म मौसम में लोग ठंडी चीज़ें पीना पसंद करते हैं। इनमें सॉफ्ट ड्रिंक (Soft Drink) यानी कि कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) भी शामिल है। देश में कोल्ड ड्रिंक को काफी पसंद किया जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कुछ दिन पहले ही सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कैम्पा कोला (Campa Cola) को खरीद लिया है। रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के मालिक ने सिर्फ कैम्पा कोला को खरीदा ही नहीं है, बल्कि इसके ज़रिए भारत में सॉफ्ट ड्रिंक के दो टॉप ब्रांड्स कोका-कोला/कोक (Coca-Cola/Coke) और पेप्सी (Pepsi) को टक्कर देने की तैयारी भी कर ली है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.