20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Multibagger Stock: अदानी समूह के शेयर ने 1 लाख रुपए को बनाया 2.2 करोड़ रुपए

Multibagger Stock: अदानी समूह (Adani Group) के मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को मलामाल करते हुए 1 साल में 1 लाख रुपए को 1.40 लाख रुपए बना दिया है। वहीं पिछले 20 साल में इस शेयर ने 1 लाख रुपए को 2.2 करोड़ रुपए बना दिया है।  

2 min read
Google source verification
multibagger-stock-adani-group-share-made-rs-1-lakh-to-rs-2-2-crore.jpg

Multibagger Stock: Shares of Adani Group made Rs 1 lakh to Rs 2.2 crore

Multibagger Stock: शेयर मार्केट में पैसा केवल शेयर खरीदने व बेचने बस से नहीं बनता है। अगर आपको अपने शेयर से करोड़ो रुपए कमाने हैं तो आपको शेयर खरीदकर लंबे समय तक भूल जाना चाहिए। आज हम ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पिछले बीस सालों में 1 लाख रुपए को 2.2 करोड़ रुपए बना दिया है। वह शेयर अदानी समूह (Adani Group) का है, जिसका नाम अदानी एंटरप्राइजेज (adani enterprises) है। अदानी एंटरप्राइजेज ने पिछले 20 साल में निवेशकों को लगभग 22 हजार % का रिटर्न दिया है। इस दौरान अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.41 रुपए से बढ़कर 2,197.60 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।

इसके साथ ही अदानी एंटरप्राइजेज ने पिछले एक साल में निवेशकों को 21% का रिटर्न दिया है, जो पिछले एक साल में 1717 रुपए से बढ़कर 2,197.60 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले 5 साल में यह शेयर 130 रुपए से बढ़कर 2082 रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान अदानी एंटरप्राइजेज ने 1500% का रिटर्न दिया है।


1 लाख को बनाए 1.40 लाख रुपए

अदानी समूह के अदानी एंटरप्राइजेज शेयर ने 2022 की शुरुआत से अब तक (YTD) तक 1 लाख रुपए को 1.21 लाख रुपए बनाया है। वहीं एक साल पहले 1 लाख रुपए निवेश करने वाले निवेशकों के पैसे को एंटरप्राइजेज शेयर 1.40 लाख रुपए बना दिया है।


10 साल में 1 लाख रुपए का बनाया 9.50 लाख रुपए

अदानी एंटरप्राइजेज मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 10 साल में निवेशकों के 1 लाख रुपए को 9.50 लाख रुपए बना दिया है। इसी प्रकार से 20 सालों में शेयर ने 22 हजार प्रतिशत का रिटर्न देते हुए 1 लाख रुपए को 2.2 करोड़ रुपए बना दिया है।


वर्तमान में अदाणी इंटरप्राइजेज शेयर की स्थिति

अदाणी इंटरप्राइजेज के शेयर का वर्तमान में मार्केट कैप 2.51 करोड़ का है। वहीं इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 2,420.95 रुपए हैं, जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 1,201.20 रुपए है। इसके साथ ही आज अदाणी इंटरप्राइजेज के शेयर में 5.67% की बढ़ोतरी देखने को मिली, जो 2,197.60 पर बंद हुआ।