शेयर बाजार में इन दिनों एक कंपनी का Multibagger Stock मार्केट एजेंट की जुबान पर चढ़ा हुआ है। खास बात यह है कि इसकी कीमत सुनकर हैरानी होगी। उसमें 5 साल में 1178 फीसदी की तेजी आ चुकी है। यानी जिसने 5 साल पहले 10 हजार रुपये इस कंपनी के स्टॉक में लगाए होंगे, उसके वे इस तेजी से बढ़कर 1,27,000 रुपये हो गए होंगे। यही नहीं निवेशकों के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि कंपनी इस स्टॉक का विभाजन (Stock Split) करने जा रही है। इससे 50 रुपये से भी कम कीमत का यह मल्टीबैगर स्टॉक 10 गुना कम कीमत में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें- Share Market में आया नया बूम, पैसों की हुई बारिश
शेयर बाजार के मुताबिक पदम कॉटन (Padam Cotton Stock Price today) 1:10 के अनुपात में स्प्लिट होगा। इससे यह निवेशकों के लिए और भी कम कीमत में उपलब्ध होगा। अगर शेयर बाजार में स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो शेयर में बीते एक साल में 272.75 फीसदी की रैली हुई है। वहीं बीते 5 साल में इसमें बढ़ोतरी 1100 फीसदी से भी ऊपर रही है। इसीलिए शेयर बाजार में इसको लेकर चर्चा जोरों पर है। कंपनी ने पहली बार इसके स्टॉक विभाजन की घोषणा की है।
पदम कॉटन ने अप्रैल में Padam Cotton Stock Split का ऐलान किया था। इसे 1:10 अनुपात में विभाजित किया जाएगा। नियामक को भेजी गई फाइलिंग में कंपनी ने घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने Stock Split को 10 रुपये का एक शेयर में बांटने की अनुमति दे दी है। इसके बाद कंपनी ने इस स्टॉक की Padam Cotton Split Record date 27 जून 2025 तय की है।
स्टॉक मार्केट एनालिस्ट सौरभ जैन के मुताबिक Padam Cotton Stock Price इस समय 41.04 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। यह स्टॉक BSE Stock Exchange में 43.30 रुपये से 40.60 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। BSE Analytics के मुताबिक Padam Cotton Share Price ने बीते 1, 2, 3 और 5 साल में निवेशकों के इन्वेस्टमेंट को दोगुना किया है।
बीते एक से दो साल में स्टॉक 272 फीसदी से 687 फीसदी तक उछला है। वहीं 3 और 5 साल की बात की जाए तो 760 फीसदी और 1178 फीसदी रहा है। बीते दो हफ्तों में Padam Cotton Stock Price 10 फीसदी चढ़ा है तो 21.5 फीसदी टूटा भी है।
Updated on:
17 Jun 2025 05:38 pm
Published on:
16 Jun 2025 03:49 pm