जून से पहले प्रतिमाह औसतन 10 हजार से अधिक फोन कनेक्शन सरेंडर हो रहे थे, जबकि नए कनेक्शन की डिमांड काफी कम थी। मुफ्त नाइट कालिंग योजना शुरू होने के बाद जून में पुराने उपभोक्ताओं की वापसी तथा बड़ी संख्या में नए कनेक्शन बुक कराने के कारण यह औसत लगभग बराबरी पर पहुंच चुका है। सरेंडर करने वाले ग्राहकों की संख्या सात साल बाद पहली बार थमी है।