25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समद्री तट पर मिल रहे Nike के ब्रैंडेड जूते, जानिए आखिर क्यों

ब्रिटेन के कई बीच पर बीते एक साल से सैकड़ों NIKE के जूते मिल रहे है बरमूडा और बहामास से लेकर आयरलैंड तक के बीच पर ये सैंकड़ों जूते मिल रहे है

2 min read
Google source verification
Nike Shoes

नई दिल्ली। ब्रिटेन के कई बीच पर बीते एक साल से सैकड़ों NIKE के जूते मिल रहे हैं। लोगों के बीच ये ब्रैंडेड जूते कौतूहल का विषय बना हुआ है। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हैं?

Nike Shoes

बरमूडा और बहामास से लेकर आयरलैंड तक के बीच पर ये सैंकड़ों जूते मिल रहे हैं। सबसे चैंकाने वाली बात है इन जूतों को देखने से पता चलता है कि इन्हें एक बार भी नहीं पहना गया है। इन सभी जूतों पर एक ही प्रोडक्शन तारीख भी है।

Nike Shoes

कई लोगों का मानना है कि ये जूते Maersk Shanghai का शिपमेंट कार्गो हैं, जो शिपमेंट में तुफान की वजह से गिर गए थे। इस तुफान में कार्गो से करीब 70 कंटेनर्स गिर गए थे।Nike Shoes

Nike Shoes

विश्व शिपिंग काउंसिल के अनुमान के मुताबिक हर साल करीब 21.8 करोड़ कंटेनर्स ट्रांसपोर्ट किए जाते हैं, जिसमें हर साल करीब 1000 कंटेनर्स खो जाते हैं। जानकारों का मानना है कि यह आंकड़ा और भी अधिक हो सकता है।