scriptसमद्री तट पर मिल रहे Nike के ब्रैंडेड जूते, जानिए आखिर क्यों | Patrika News
कारोबार

समद्री तट पर मिल रहे Nike के ब्रैंडेड जूते, जानिए आखिर क्यों

ब्रिटेन के कई बीच पर बीते एक साल से सैकड़ों NIKE के जूते मिल रहे है
बरमूडा और बहामास से लेकर आयरलैंड तक के बीच पर ये सैंकड़ों जूते मिल रहे है

Jul 02, 2019 / 02:58 pm

Ashutosh Verma

Nike Shoes
1/4

नई दिल्ली। ब्रिटेन के कई बीच पर बीते एक साल से सैकड़ों NIKE के जूते मिल रहे हैं। लोगों के बीच ये ब्रैंडेड जूते कौतूहल का विषय बना हुआ है। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हैं?

Nike Shoes
2/4

बरमूडा और बहामास से लेकर आयरलैंड तक के बीच पर ये सैंकड़ों जूते मिल रहे हैं। सबसे चैंकाने वाली बात है इन जूतों को देखने से पता चलता है कि इन्हें एक बार भी नहीं पहना गया है। इन सभी जूतों पर एक ही प्रोडक्शन तारीख भी है।

Nike Shoes
3/4

कई लोगों का मानना है कि ये जूते Maersk Shanghai का शिपमेंट कार्गो हैं, जो शिपमेंट में तुफान की वजह से गिर गए थे। इस तुफान में कार्गो से करीब 70 कंटेनर्स गिर गए थे।Nike Shoes

Nike Shoes
4/4

विश्व शिपिंग काउंसिल के अनुमान के मुताबिक हर साल करीब 21.8 करोड़ कंटेनर्स ट्रांसपोर्ट किए जाते हैं, जिसमें हर साल करीब 1000 कंटेनर्स खो जाते हैं। जानकारों का मानना है कि यह आंकड़ा और भी अधिक हो सकता है।

Hindi News / Photo Gallery / Business / समद्री तट पर मिल रहे Nike के ब्रैंडेड जूते, जानिए आखिर क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.