
Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में भगोड़े आर्थिक अपराधियों विजय माल्या (Vijay Mallya), नीरव मोदी (Nirav Modi) और मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) के खिलाफ की गई कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब तक इन आर्थिक अपराधियों की संपत्तियां जब्त कर 22,280 करोड़ रुपए की राशि रिकवर (22 Thousand crore recovered from vijay mallya Assets) कर सार्वजनिक और निजी बैंकों को वापस की है।
निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि विजय माल्या (Vijay Mallya Assets Recovered) की जब्त की गई संपत्तियों की बिक्री से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 14,131.6 करोड़ रुपए की वसूली की गई है। यह राशि उन बैंकों को दी गई है, जो किंगफिशर एयरलाइंस के डूबने से भारी घाटे का सामना कर रहे थे।
नीरव मोदी (Nirav Modi) के मामले में अब तक 1,052.58 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कर सार्वजनिक और निजी बैंकों को लौटाई गई हैं। वहीं, मेहुल चोकसी की 2,565.90 करोड़ रुपए की संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि इन संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इससे प्राप्त राशि बैंकों को वापस की जाएगी।
वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) ने यह भी स्पष्ट किया कि ईडी ने पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रमुख मामलों में 22,280 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त की हैं। इनमें से अधिकांश राशि बैंकों और अन्य पीड़ितों को वापस की जा चुकी है। निर्मला सीतारमण ने जोर देकर कहा, जो आर्थिक अपराधी देश छोड़कर भाग गए हैं, हम उन्हें बख्शने वाले नहीं हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है, और उनका पैसा देश में वापस लाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
लोकसभा में वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) ने काले धन पर चर्चा करते हुए बताया कि 2015 में लागू काला धन अधिनियम ने विदेशी संपत्ति रखने वाले करदाताओं पर प्रभावी निवारक दबाव बनाया है। इसके परिणामस्वरूप, विदेशी संपत्तियों का खुलासा करने वाले करदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जहां 2021-22 में 60,467 करदाताओं ने अपनी विदेशी संपत्ति की घोषणा की थी, वहीं 2024-25 तक यह संख्या बढ़कर दो लाख हो गई है।
एनएसईएल धोखाधड़ी मामले में भी ईडी ने कार्रवाई करते हुए 17.47 करोड़ रुपए की संपत्तियां असली निवेशकों को वापस की हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि ऐसे मामलों में सरकार की प्राथमिकता है कि पीड़ितों को उनका पैसा जल्द से जल्द वापस मिले।
निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। उन्होंने कहा, हमने यह सुनिश्चित किया है कि जो लोग देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं, उन्हें कानून के दायरे में लाया जाए। चाहे वे देश छोड़कर भागे हों, लेकिन उनकी संपत्ति जब्त कर उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।
Updated on:
18 Dec 2024 12:46 pm
Published on:
18 Dec 2024 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
