
upi lite app can transfer amount without internet
आज के समय में हर कोई डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करता है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे कैश रखने का झंझट खत्म हो जाता है। इसके अलावा कैश चोरी हो जाने और खो जाने की परेशानी से भी मुक्ति मिलती है। समय तेजी से बदल रहा है। आने वाले दिनों में आप बिना इंटरनेट के भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। जी हां, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) बहुत जल्द एक नई सुविधा शुरू करने वाली है। इस सुविधा का नाम यूपीआई लाइट (UPI Lite) है। यह यूपीआई का ही वर्जन होगा, लेकिन इसे छोटे ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे आप ऑफलाइन मोड में भी यूपीआई कर सकेंगे।
10 दिन में शुरू होगा यूपीआई लाइट का पायलट रन
एनपीसीआई की यूपीआई लाइट को पेटीएम या मोबीक्विक की तरह मोबाइल से चला सकेंगे और पेमेंट कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि इसके इस्तेमाल के लिए मोबाइल फोन में इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। ऑफलाइन मोड में डिजिटल ट्रांजैक्शन की सुविधा देने के लिए यूपीआई के नए वर्जन पर काम हो रहा है। इस ऐप पर काम चल रहा है और जल्द ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा। यूपीआई लाइट का पायलट रन अगले 10 दिनों में शुरू हो जाएगा।
200 रुपये तक की लिमिट
एनपीसीआई के अनुसार, शुरुआत में इससे 200 रुपये से कम के ट्रांजेक्शन की ही अनुमति होगी। इस ऐप को आप ऑफलाइन मोड में भी चला पाएंगे। इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। ऑफलाइन मोड में पेमेंट के अलावा आपको इस ऐप में वॉलेट में रुपये जमा कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - रसोई गैस की सब्सिडी पर सरकार का नया प्लान! अब इनके खाते में आएंगे पैसे
कैसा होगा यूपीआई लाइट
बताया जा रहा है कि यूपीआई लाइट बाकी यूपीआई ऐप से थोड़ा अलग होगा। यह ऑफलाइन पेमेंट के लिए भी काम करेगा। बाकी ऐप बिना इंटरनेट नहीं चलते है। आप यूपीआई लाइट से बिना इंटरनेट भी डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। हालांकि इसकी लिमिट कम रखी गई है। यूपीआई लाइट भले ऑफलाइन पेमेंट की सुविधा देगा मगर इसे स्मार्टफोन में ही चला सकेंगे। . बेसिक फोन में इसकी सुविधा नहीं मिलेगी।
Published on:
20 Mar 2022 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
