22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अविवाहित कपल्स के लिए खुशखबरी, बिना डरे होटल में बुक करा सकेंगे रूम

अविवाहित कपल्स के लिए खुशखबरी है। एक नए फीचर के जरिए अनमैरिड कपल्स भी रूम बुक करा सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Aug 27, 2016

युवा और अविवाहित कपल्स को लुभाने के लिए ऑनलाइन कमरे बुक करने वाली कंपनी ओयो रूम्स नया फीचर लेकर आई है। ओयो के इस नए फीचर के जरिए अनमैरिड कपल्स भी रूम बुक करा सकते हैं।

ओयो रूम्स ने दो महीने पहले ही पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर इस सेवा को शुरू कर चुका है। इस सेवा के तहत अनमैरिड कपल्स को ओयो की वेबसाइट या ऐप पर जाकर अपना रिलेशनशिप मोड अपडेट करना होता है।

रिलेशनशिप मोड अपडेट करने के बाद कपल्स अपना स्थानीय पहचान पत्र दिखाकर रूम किराए पर ले सकते हैं। ओयो कंपनी बड़े स्तर पर रूम्स की सेवा उपल्ध करा रहा है। इसके 200 शहरों में 70,000 कमरे हैं। हालांकि कंपनी के मुताबिक यह स्कीम केवल 60 फीसदी कमरों पर ही लागू होती है।

ओयो रूम्स की यह कपल फ्रैंडली सुविधा बड़ी मेट्रो सिटी सहित 100 शहरों में मिलेगी। ओयो के चीफ ऑफिसर कविक्रत के मुताबिक, हमारे अधिकतर ग्राहक 18 से लेकर 30 वर्ष की आयु के है। इसी के चलते इस फीचर को लाया गया है। उन्होंने कहा कि हम आश्वस्त करते हैं कि बिना किसी परेशानी के कपल्स को हमारे रूम्स में प्रवेश मिल जाएगा।