26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 महीने में 9 रुपए बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल में आया 10 रुपए का अंतर

जून 2017 में केंद्र और पेट्रोलियम कंपनियों की आपसी सहमति से पेट्रोल और डीजल के दामों को रोज रिवाइज करने का नियम बनाया गया था।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Apr 09, 2018

Petrol-Diesel

Petrol-diesel

नई दिल्‍ली। 15 जून 2017 को पेट्रोल डीजल के दामों को रोज रिवाइज करने के आदेश के बाद आम जनता को जो फायदा पहुंचना था, वो दूर की कौड़ी हो गई है। करीब 9 महीने पहले हुए इस आदेश के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में सिर्फ बढ़ोत्‍तरी ही हुई है। कम नहीं हुए। फिर चाहे इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ी हो या कम हुई हो। आइए आपको भी बताते हैं कि इन महीनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कितने रुपए का अंतर आया है। देखिये पत्रिका की विशेष रिपोर्ट...

बदला गया था नियम
जून 2017 में केंद्र और पेट्रोलियम कंपनियों की आपसी सहमति से पेट्रोल और डीजल के दामों को रोज रिवाइज करने का नियम बनाया गया था। य‍ह नियम इसलिए बनाया गया था क्‍योंकि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम रोजाना बदलते रहते हैं। ऐसे में क्रूड ऑयल की कीमतों के कम होने का फायदा आम लोगों को मिल सके। अगर क्रूड ऑयल के दाम बढ़ते हैं तो पेट्रोल दामों को बढ़ाया जा सके। लेकिन इस नियम के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों के बढ़ते हुए ग्राफ को देखते ऐसा लग रहा है कि इस नियम से लोगों की जेब पर सिर्फ बोझ ही बढ़ा है।

9 महीने में पेट्रोल 9 रुपए बढ़ा
अगर बात पहले पेट्रोल के दामों की करें तो आईओसीएल की वेबसाइट से प्राप्‍त आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि 15 जून 2017 से 9 अप्रैल 2018 तक पेट्रोल के दामों में करीब 9 रुपए की वृद्धि हो चुकी है। 15 जून 2017 को दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम 65.48 रुपए लीटर था, जो अब बढ़कर 74.04 रुपए हो गया है। कुछ ऐसा ही हाल कोलकाता, मुंबई और चेन्‍नई का भी देखने को मिला। जहां कोलकाता में 9 महीने में 8.67 रुपए का अंतर दिखा वहीं चेन्‍नई में 8.74 रुपए पेट्रोल की कीमत बढ़ गई।

पेट्रोल कीमतों में 9 महीने में करीब 9 रुपए का अंतर



































शहर16 जून 2017 में पेट्रोल की कीमतआज पेट्रोल की कीमतकीमत में अंतर
दिल्‍ली65.48 रुपए74.04 रुपए8.56 रुपए
कोलकाता68.03 रुपए76.70 रुपए8.67 रुपए
मुंबई76.70 रुपए81.84 रुपए5.14 रुपए
चेन्‍नई68.02 रुपए76.76 रुपए8.74 रुपए

नोट – आंकड़े आईओसी की वेबसाइट से लिए गए हैं।

डीजल में 10 रुपए का डिफ्रेंस
वहीं डीजल में दाम में तो और भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। 15 जून 2017 से 9 अप्रैल 2018 तक डीजल की कीमतों में 10 रुपए तक की वद्धि हो चुकी है। दिल्‍ली में 15 जून 2017 को डीजल के दाम 54.49 रुपए थे, जो बढ़कर 64.93 रुपए हो चुके हैं। यानि कीमतों में अंतर 10.49 रुपए का आ चुका है। अगर बात मुंबई की करें तो यह अंतर 9.24 रुपए का हो गया है। कोलकामा में 10.97 रुपए और चेन्‍नई में यह अंतर 11.08 रुपए का हो चुका है।

डीजल कीमतों में 9 महीने में करीब 10 रुपए का अंतर



































शहर16 जून 2017 में डीजल की कीमतआज डीजल की कीमतकीमत में अंतर
दिल्‍ली54.49 रुपए64.93 रुपए10.49 रुपए
कोलकाता56.65 रुपए67.62 रुपए10.97 रुपए
मुंबई59.90 रुपए69.14 रुपए9.24 रुपए
चेन्‍नई57.41 रुपए68.49 रुपए11.08 रुपए

नोट – आंकड़े आईओसी की वेबसाइट से लिए गए हैं।