
वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतें फिलहाल स्थिर बनी हुई हैं।
Petrol Diesel Price Hike: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने वैश्विक तेल बाजार को प्रभावित किया है, जिसका असर अब कोलकाता की जनता की जेब पर भी पड़ रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच कोलकाता में पेट्रोल (Petrol Rate Hike) और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार (13 मई, 2025) को जारी ताजा कीमतों के अनुसार, कोलकाता में पेट्रोल 30 पैसे महंगा होकर 105.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे बढ़कर 92.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
भारत-पाक तनाव, खासकर हाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई घटनाओं के बाद वैश्विक तेल आपूर्ति पर अनिश्चितता बढ़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (ब्रेंट क्रूड) 65 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है, जिसने भारत में ईंधन की कीमतों को प्रभावित किया है। इसके अलावा, कोलकाता में वैट, एक्साइज ड्यूटी और डीलर कमीशन जैसे स्थानीय कर भी कीमतों को बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं।
पेट्रोल: 105.31 रुपये प्रति लीटर (30 पैसे की बढ़ोतरी)
डीजल: 92.17 रुपये प्रति लीटर (35 पैसे की बढ़ोतरी)
दिल्ली: पेट्रोल 94.77 रुपये/लीटर, डीजल 87.67 रुपये/लीटर (स्थिर)
मुंबई: पेट्रोल 103.44 रुपये/लीटर, डीजल 89.97 रुपये/लीटर (स्थिर)
चेन्नई: पेट्रोल 100.93 रुपये/लीटर, डीजल 91.53 रुपये/लीटर (स्थिर)
पटना: पेट्रोल 105.23 रुपये/लीटर, डीजल 91.49 रुपये/लीटर (स्थिर)
तेल उद्योग के जानकारों का कहना है कि भारत-पाक तनाव और मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक अस्थिरता के कारण तेल की कीमतें और अस्थिर हो सकती हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल के पार जाती हैं, तो कोलकाता सहित अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें और बढ़ सकती हैं।
तेल कंपनियां हर सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतें अपडेट करती हैं। कोलकाता के नागरिक इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) या हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या SMS के जरिए रेट चेक कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए
इंडियन ऑयल: RSP <डीलर कोड> लिखकर 92249 92249 पर SMS करें।
BPCL: RSP <डीलर कोड> लिखकर 92231 12222 पर SMS करें।
Published on:
13 May 2025 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
