
PM Kisan 20th Installment आने का सबको इंतजार है। (Patrika)
भारत के किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए केंद्र सरकार कई तरह के प्रयास करती है और योजनाएं भी चलाती है। किसानों की मदद के लिए ही केंद्र सरकार की एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna)। भारत सरकार की इस योजना के ज़रिए देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। यह योजना 1 दिसंबर 2018 को लागू हुई थी और तब से अब तक इसके तहत 19 किस्त जारी की जा चुकी हैं। अब किसानों को इस योजना की 20वीं किस्त का इंतज़ार है और उनके मन में एक ही सवाल है - "आखिर कब उनके बैंक अकाउंट में आएगी इस योजना की 20वीं किस्त?"
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जून के महीने में ही योजना के पात्र किसानों के अकाउंट में आनी थी। हालांकि जून का महीना अब खत्म हो चुका है और जुलाई शुरू हो चुका है। अभी तक किसानों के अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त नहीं आई है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त अब तक किसानों के अकाउंट में जमा नहीं हुई है। ऐसे में देश के करोड़ों किसानों को उम्मीद है कि जुलाई में उन्हें सरकार से 20वीं किस्त की सहायता राशि मिल जाएगी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना को शुरू हुए 6 साल पूरे हो चुके हैं। अब तक लगभग 3 लाख 70 हज़ार करोड़ रुपए सीधे किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ ज़रूरी शर्तों का ध्यान रखना होगा। उन्हें ई-केवाईसी (e-KYC) कराना होगा, भू-सत्यापन (Land Verification) कराना होगा, अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना होगा और फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण भी कराना होगा। इन शर्तों को पूरा करने पर ही किसानों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा और ऐसा नहीं होने पर किस्त अटक भी सकती है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जब किसानों के अकाउंट में आएगी, तो इसे चेक करने का भी एक तरीका है। इसके लिए योजना के पात्र किसानों को पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर 'बेनेफिशयरी स्टेटस' (Beneficiary Status) पर क्लिक करना होगा। फिर किसान अपना नाम और 20वीं किस्त की धनराशि के अकाउंट में जमा होने का स्टेटस चेक कर सकते हैं जिससे उन्हें यह पता चलेगा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त की धनराशि उनके बैंक अकाउंट में जमा हुई है या नहीं।
Updated on:
07 Jul 2025 04:46 pm
Published on:
30 Jun 2025 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
