
Indians in America (Photo - IANS)
अमेरिकी सीनेट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर डिबेट का सिलसिला जारी है। बिल अभी तक पास होकर कानून नहीं बना है। हालांकि इससे पहले बिल के एक प्रस्ताव ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों (Indians Living In United States Of America) को एक बड़ी राहत दी है। यह राहत रेमिटेंस टैक्स (Remittance Tax) यानी कि मनी ट्रांसफर टैक्स में दी गई है, जो अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए एक खुशखबर जैसी है।
अमेरिका में रह रहे एनआरआई लोग, यानी कि नॉन-रेसिडेंट इंडियंस लोगों के लिए रेमिटेंस टैक्स घटा दिया गया है। पहले यह टैक्स 3.5% था, लेकिन 49 के मुकाबले 51 मतों से मंजूरी मिलने के बाद इस टैक्स को घटाकर 1% कर दिया गया है। इससे अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए भारत में पैसे ट्रांसफर करने अब और आसान हो जाएगा, क्योंकि इस पर टैक्स अब काफी कम हो गया है।
अगर आप भारतीय हैं और अमेरिका में रहते हुए भारत में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं और इसके लिए कॅश, मनी ऑर्डर, कैशियर चेक या अन्य भौतिक साधनों के ज़रिए पैसे भेजते हैं तो आपको इसके लिए 1% रेमिटेंस टैक्स चुकाना पड़ेगा। अगर आप इससे भी बचना चाहते हैं तो आपको अमेरिका में जारी डेबिट या क्रेडिट कार्ड या किसी वित्तीय संस्थान के खाते के माध्यम से पैसे भेजने होंगे। नए बदलाव के तहत बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों में रखे गए अकाउंट से किए गए ट्रांसफर को शामिल नहीं किया गया है। वहीं अमेरिका में जारी किए गए डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए ट्रांसफर को भी इस प्रावधान में शामिल नहीं किया गया है।
Updated on:
30 Jun 2025 11:16 am
Published on:
30 Jun 2025 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
