
People using lotus leaves for sun protection (Photo - Video Screenshot)
दुनिया के कई देशों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान इतना ज़्यादा है कि लोगों का बुरा हाल हो गया है। धूप में भी काफी तेज़ी है। धूप से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरीके निकालते हैं और चीन (China) में अब लोगों ने ऐसा ही किया है। धूप से बचाव के लिए लोगों ने एक ऐसा तरीका ढूंढ निकाला है, जो अलग होने के साथ ही एकदम हटके भी है। क्या है यह तरीका? आइए नज़र डालते हैं।
चीन के सिचुआन (Sichuan), फुजियान (Fujian) और झेजियांग (Zhejiang) प्रांतों में लोग धूप से बचने के लिए कमल के पत्तों (Lotus Leaves) का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि कमल के पत्तों का इस्तेमाल धूप से बचने के लिए कैसे किया जा रहा है? दरअसल लोग कमल के पत्तों से मास्क बना रहे हैं और बाहर निकलने से पहले धूप से बचने के लिए पहन रहे हैं।
धूप से बचाव के लिए कमल के पत्तों से मास्क बनाने की शुरुआत हो चुकी है और इसका काफी इस्तेमाल भी किया जा रहा है। लोग कमल के पत्तों को लेकर आंख और नाक के लिए छेद कर रहे हैं और उसमें डोरी लगाकर टोपी या हेलमेट की स्ट्रिप से बाँध रहे हैं, जिससे मास्क टिका रहे।
इससे अब चीन के सिचुआन, फुजियान और झेजियांग प्रांतों में कमल के पत्तों की डिमांड बढ़ गई है। तालाबों के किनारे लोग कमल के पत्तों की खोज कर रहे हैं।
कमल के पत्तों से मास्क बनाकर धूप से बचने के लिए इस्तेमाल करने की वजह से सोशल मीडिया पर अब इसका ट्रेंड शुरू हो गया है। कमल के पत्तों से बनने वाला मास्क प्राकृतिक होने के साथ ही फ्री और सौ फीसदी ‘टैन-प्रूफ’ होता है। सिचुआन, फुजियान और झेजियांग प्रांतों में लोग चाइनीज़ सोशल मीडिया पर कमल के पत्तों के बने मास्क पहनकर फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं।
Updated on:
30 Jun 2025 10:42 am
Published on:
30 Jun 2025 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
