6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस देश में धूप से बचने के लिए लोग कर रहे कमल के पत्तों का इस्तेमाल, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ ट्रेंड

धूप से बचाव के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। चीन में कई लोगों ने इसके लिए एक नया तरीका ढूंढ निकाला है, जो सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड बन गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jun 30, 2025

People using lotus leaves for sun protection

People using lotus leaves for sun protection (Photo - Video Screenshot)

दुनिया के कई देशों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान इतना ज़्यादा है कि लोगों का बुरा हाल हो गया है। धूप में भी काफी तेज़ी है। धूप से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरीके निकालते हैं और चीन (China) में अब लोगों ने ऐसा ही किया है। धूप से बचाव के लिए लोगों ने एक ऐसा तरीका ढूंढ निकाला है, जो अलग होने के साथ ही एकदम हटके भी है। क्या है यह तरीका? आइए नज़र डालते हैं।

कमल के पत्तों से बन रहे हैं मास्क

चीन के सिचुआन (Sichuan), फुजियान (Fujian) और झेजियांग (Zhejiang) प्रांतों में लोग धूप से बचने के लिए कमल के पत्तों (Lotus Leaves) का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि कमल के पत्तों का इस्तेमाल धूप से बचने के लिए कैसे किया जा रहा है? दरअसल लोग कमल के पत्तों से मास्क बना रहे हैं और बाहर निकलने से पहले धूप से बचने के लिए पहन रहे हैं।


कैसे बना रहे हैं लोग कमल के पत्तों से मास्क?

धूप से बचाव के लिए कमल के पत्तों से मास्क बनाने की शुरुआत हो चुकी है और इसका काफी इस्तेमाल भी किया जा रहा है। लोग कमल के पत्तों को लेकर आंख और नाक के लिए छेद कर रहे हैं और उसमें डोरी लगाकर टोपी या हेलमेट की स्ट्रिप से बाँध रहे हैं, जिससे मास्क टिका रहे।


यह भी पढ़ें- बगैर ड्राइवर खुद-ब-खुद मालिक के घर पहुंची नई कार, देखें वीडियो


कमल के पत्तों की बढ़ी डिमांड

इससे अब चीन के सिचुआन, फुजियान और झेजियांग प्रांतों में कमल के पत्तों की डिमांड बढ़ गई है। तालाबों के किनारे लोग कमल के पत्तों की खोज कर रहे हैं।


सोशल मीडिया पर शुरू हुआ ट्रेंड

कमल के पत्तों से मास्क बनाकर धूप से बचने के लिए इस्तेमाल करने की वजह से सोशल मीडिया पर अब इसका ट्रेंड शुरू हो गया है। कमल के पत्तों से बनने वाला मास्क प्राकृतिक होने के साथ ही फ्री और सौ फीसदी ‘टैन-प्रूफ’ होता है। सिचुआन, फुजियान और झेजियांग प्रांतों में लोग चाइनीज़ सोशल मीडिया पर कमल के पत्तों के बने मास्क पहनकर फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें- ई-रिक्शा ने मचाई धूम, भारत समेत इन देशों की सड़कों पर धड़ल्ले से चलता है