
Portronics Freedom to Hustle Sale starts offers big discount on gadgets
नई दिल्ली। पोर्ट्रोनिक्स (Portronics) भारत में गैजेट्स और इनोवेशन के लिए 2010 में अपनी शुरुआत से ही एक भरोसेमंद कंपनी रही है। पोर्ट्रोनिक्स ने ही सबसे पहले भारतीय टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स, ईयरफोन्स, कार एसेसरीज़, पावर बैंक आदि को मार्केट में लॉन्च किया। इन गैजेट्स को लोगों ने भी पसंद किया। इस साल भारत अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। ऐसे में पोर्ट्रोनिक्स के सीईओ जसमीत सेठी ने इस मौके के लिए 'फ्रीडम टू हसल सेल' की घोषणा की। यह सेल 11 अगस्त से शुरू हो चुकी है और 15 अगस्त तक पोर्ट्रोनिक्स की वेबसाइट पर चलेगी, जिसमें सभी गैजेट्स पर आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट मिलेंगे। ग्राहक इस सेल में मिलने वाले डिस्काउंट का फायदा उठाकर अपनी ज़रूरत के गैजेट्स खरीद सकते हैं।
75% तक डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स
भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पोर्ट्रोनिक्स अपनी फ्रीडम टू हसल सेल में 75% तक भारी डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा 'FREEDOM' कूपन कोड इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 10% डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके साथ ही मोबिक्विक वाॅलेट से पेमेंट करने पर 5% तक का कैशबैक भी मिलेगा।
सेल में खास डिमांड वाले गैजेट्स
क्रोनोस बीटा स्मार्टवॉच (Kronos Beta Smartwatch) - पोर्ट्रोनिक्स क्रोनोस बीटा स्मार्टवॉच रोज़ के फिटनेस से संबंधित कामों के लिए एकदम सही गैजेट है। इसमे हाई-रिजॉल्यूशन TFT डिस्प्ले स्क्रीन, हार्ट रेट मानिटरिंग, ब्लड-प्रेशर ट्रैकिंग, 100 से भी ज़्यादा कस्टमाइज्ड वॉच फेस, 10 ऐक्टिव स्पोटर्स मोड, वाटरप्रूफ, 10 ऐक्टिव स्पोटर्स मोड, 7 दिनों की बैट्री लाइफ, स्मार्टवाॅच की स्क्रीन पर फोन के नाॅटिफिकेशन्स, 512 एमबी स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं जो इसे एक मल्टीपर्पज़ स्मार्टवॉच बनाते हैं। इस सेल में इसे 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 'FREEDOM' कूपन कोड इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 10% डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके साथ ही मोबिक्विक वाॅलेट से पेमेंट करने पर 5% तक का कैशबैक भी मिलेगा।
साउंडड्रम 1 स्पीकर (SoundDrum 1 Speaker) - पोर्ट्रोनिक्स साउंडड्रम 1 एक बजट फ्रेंडली, पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है। इसमे 3000 mAh की बैट्री और अच्छी साउंड क्वालिटी मिलती है। इस सेल में इसे 1,459 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 'FREEDOM' कूपन कोड इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 10% डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके साथ ही मोबिक्विक वाॅलेट से पेमेंट करने पर 5% तक का कैशबैक भी मिलेगा।
इसके अलावा भी इस सेल में कई काम के गैजेट्स हैं जिन्हें पोर्ट्रोनिक्स की वेबसाइट पर ज़रूरत या इंट्रेस्ट के हिसाब से खरीदा जा सकता है।
Published on:
13 Aug 2021 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
