Kronos Beta: Portronics ने भारत में लॉन्च की नई फिटनेस स्मार्टवाॅच, जानिए फीचर्स और कीमत
नई दिल्लीPublished: Jul 30, 2021 07:33:25 pm
Kronos Beta Fitness Smartwatch: Portronics ने हाल ही मे कई आकर्षक फीचर्स के साथ अपनी नई फिटनेस स्मार्टवाॅच Kronos Beta को भारत में लॉन्च किया। लॉन्च के बाद से ही लोगों में इस नई फिटनेस स्मार्टवाॅच के लिए उत्साह बना हुआ है।


Portronics' new fitness smartwatch Kronos Beta
नई दिल्ली। Portronics भारत में गैजेट्स और इनोवेशन के लिए 2010 में अपनी शुरुआत से ही एक भरोसेमंद कंपनी रही है। पोर्ट्रोनिक्स ने ही सबसे पहले भारतीय टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स, ईयरफोन्स, कार एसेसरीज़, पावर बैंक आदि को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया। इन गैजेट्स को लोगों ने भी पसंद किया। अब पोर्ट्रोनिक्स ने एक नया गैजेट भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। यह एक फिटनेस स्मार्टवाॅच है, जिसका नाम Kronos Beta है।