14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office Aadhaar Seva Kendra: नया आधार बनवाना हो या करना हो अपडेट, पोस्ट ऑफिस में हो जाएंगे सारे काम, जानिए कितनी लगेगी फीस

Post Office Aadhaar Seva Kendra: पोस्ट ऑफिस अपने यहां आधार कार्ड नामांकन और अपडेशन की सुविधा दे रहा है। यहां आप अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Jul 18, 2025

Post Office Aadhaar Seva Kendra

पोस्ट ऑफिस के आधार सेवा केंद्र में आधार कार्ड अपडेट कराया जा सकता है। (PC: Pixabay)

Post Office Aadhaar Seva Kendra: बहुत से लोग आधार में नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल-आईडी जैसी जानकारी अपडेट करने के लिए परेशान होते रहते हैं। उन्हें नहीं पता होता कि यह जानकारी कहां और कैसे अपडेट करानी है। आधार सेवा केंद्र दूर होने के चलते भी लोगों को दिक्कत आती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप नया आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेट करने जैसे काम पोस्ट ऑफिस में ही निपटा सकते हैं? भारतीय डाक पोस्ट ऑफिस आधार सेवा केंद्रों के जरिए यह सुविधा दे रहा है। यहा आपको आधार से जुड़ी कई सर्विसेज मिल जाएंगी।

Post Office में बनवाएं नया आधार

पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर में आधार नामांकन की सुविधा भी उपलब्ध है। नामांकन प्रक्रिया में भारतीय निवासी की डेमोग्राफिक और बोयोमेट्रिक इन्फॉर्मेशन को इलेक्ट्रॉनिक रूप से दर्ज करना शामिल है। पोस्ट ऑफिस में आधार नामांकन के लिए कोई फीस नहीं ली जा रही है।

आधार में अपडेट कराएं मोबाइल नंबर

पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर में आधार अपडेशन की सुविधा भी मिल रही है। नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता, जन्म तारीख जैसी डेमोग्राफिक जानकारी यहां अपडेट करायी जा सकती है। इसके अलावा, फेसियल इमेज, 10 फिंगर प्रिंट्स और आइरिश जैसी बायोमेट्रिक जानकारी भी यहां अपडेट करायी जा सकती है।

कितनी लगेगी फीस?

पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर में आप 0 से 5 साल की आयु के बच्चों का आधार कार्ड फ्री में बनवा सकते हैं। 5 साल से अधिक उम्र के भारतीयों का आधार कार्ड भी फ्री में बनवा सकते हैं। बायोमेट्रिक अपडेट (डेमोग्राफिक अपडेट के साथ या इसके बिना) के लिए 100 रुपये फीस है। एक या एक से अधिक डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपये फीस लगेगी। वहीं, आधार सेंटर पर डॉक्यूमेंट अपडेट की 50 रुपये फीस है।

पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर कैसे पता करें?

अपने पास का पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर कहां है, यह पता करने के लिए आप आधार सेंटर की लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Aadhar_Centre_all.pdf लिंक पर जा सकते हैं। यहां राज्यवार आधार सेंटर की लिस्ट दी गई है। इसमें आपको अपने एरिया के पास स्थित पोस्ट ऑफिस आधार सेवा केंद्र का पता मिल जाएगा।