
पोस्ट ऑफिस के आधार सेवा केंद्र में आधार कार्ड अपडेट कराया जा सकता है। (PC: Pixabay)
Post Office Aadhaar Seva Kendra: बहुत से लोग आधार में नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल-आईडी जैसी जानकारी अपडेट करने के लिए परेशान होते रहते हैं। उन्हें नहीं पता होता कि यह जानकारी कहां और कैसे अपडेट करानी है। आधार सेवा केंद्र दूर होने के चलते भी लोगों को दिक्कत आती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप नया आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेट करने जैसे काम पोस्ट ऑफिस में ही निपटा सकते हैं? भारतीय डाक पोस्ट ऑफिस आधार सेवा केंद्रों के जरिए यह सुविधा दे रहा है। यहा आपको आधार से जुड़ी कई सर्विसेज मिल जाएंगी।
पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर में आधार नामांकन की सुविधा भी उपलब्ध है। नामांकन प्रक्रिया में भारतीय निवासी की डेमोग्राफिक और बोयोमेट्रिक इन्फॉर्मेशन को इलेक्ट्रॉनिक रूप से दर्ज करना शामिल है। पोस्ट ऑफिस में आधार नामांकन के लिए कोई फीस नहीं ली जा रही है।
पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर में आधार अपडेशन की सुविधा भी मिल रही है। नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता, जन्म तारीख जैसी डेमोग्राफिक जानकारी यहां अपडेट करायी जा सकती है। इसके अलावा, फेसियल इमेज, 10 फिंगर प्रिंट्स और आइरिश जैसी बायोमेट्रिक जानकारी भी यहां अपडेट करायी जा सकती है।
पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर में आप 0 से 5 साल की आयु के बच्चों का आधार कार्ड फ्री में बनवा सकते हैं। 5 साल से अधिक उम्र के भारतीयों का आधार कार्ड भी फ्री में बनवा सकते हैं। बायोमेट्रिक अपडेट (डेमोग्राफिक अपडेट के साथ या इसके बिना) के लिए 100 रुपये फीस है। एक या एक से अधिक डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपये फीस लगेगी। वहीं, आधार सेंटर पर डॉक्यूमेंट अपडेट की 50 रुपये फीस है।
अपने पास का पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर कहां है, यह पता करने के लिए आप आधार सेंटर की लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Aadhar_Centre_all.pdf लिंक पर जा सकते हैं। यहां राज्यवार आधार सेंटर की लिस्ट दी गई है। इसमें आपको अपने एरिया के पास स्थित पोस्ट ऑफिस आधार सेवा केंद्र का पता मिल जाएगा।
Published on:
18 Jul 2025 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
