महंगे टमाटर और प्याज ने बिगाड़ा किचन का बजट
पहले विमान का हुआ स्वागतTouchdown! 🥳#QPComesHome #ItsYourSky pic.twitter.com/dKdTU4hNdV
— Akasa Air (@AkasaAir) June 21, 2022
Akasa Air के मुताबिक, एयरलाइंस ने अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान का IGI एयर पोर्ट पर टीम की मौजूदगी में जोरदार स्वागत किया गया। कंपनी के एमडी और सीईओ विनय दुबे ने कहा कि, 'यह न केवल हमारे और भारतीय विमानन के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, बल्कि यह एक नए भारत की कहानी है।'
वेलकम होमWelcome home! 🥳 https://t.co/iTYxhZEIc0
— Boeing India (@Boeing_In) June 21, 2022
अकासा एयर के पहले विमान दिल्ली पहुंचने पर बोइंग इंडिया की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई। बोइंग इंडिया की ओर से ट्वीट कर लिखा- 'वेलकम होम'।
वहीं बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा कि, बोइंग को अकासा एयर के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, इसकी बड़ी वजह यह है कि, हम मिलकर हवाई यात्रा को सभी के लिए समावेशी और किफायती बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।'
दरअसल अब Akasa Air को DGCA से उड़ान भरने के लिए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट लेना होगा। इसके लिए अकासा एयर की प्रोविंग फ्लाइट को कई बार दिल्ली से उड़ान भरना होगी वो भी बिना किसी एरर के। खास बात यह है कि, इस प्रोविंग फ्लाइट में डीजीसीए के अधिकारी और एयरलाइंस के अधिकारी पैसेंजर के तौर पर सफर करेंगे। साथ में कैबिन क्रू मेंबर भी रहेंगे।
टेस्ट फ्लाइट के बाद एयरलाइंस को प्रोविंग प्लाइट कंडक्ट करना होता है, जिसके बाद डीजीसीए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) प्रदान करता है।