scriptRBI ने महाराष्ट्र के एक और बैंक का लाइसेंस रद्द करा, ग्राहकों की जमा पूंजी को लेकर उठे सवाल | RBI cancels license of Dr Shivajirao Patil Nilangekar UCB | Patrika News
कारोबार

RBI ने महाराष्ट्र के एक और बैंक का लाइसेंस रद्द करा, ग्राहकों की जमा पूंजी को लेकर उठे सवाल

आरबीआई का कहना है कि बैक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं थी और कमाई की संभावनाएं न के बराबर थी।

Jul 15, 2021 / 10:55 pm

Mohit Saxena

rbi

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महाराष्ट्र के एक और बैंक पर कार्रवाई की है। उसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया है। आरबीआई का कहना है कि बैक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं थी और कमाई की संभावनाएं न के बराबर थी।

ये भी पढ़ें: मास्टरकार्ड पर RBI की रोक का भारत पर असर, क्या आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड मान्य होंगे

बैंक का लाइसेंस कैंसल किया

जैसे ही आरबीआई ने इस बैंक का लाइसेंस कैंसल किया है, उसी समय से इस बैंक के सभी तरह के लेनदेन पर रोक लगा दी गई है। अब बैंक के ग्राहक इस बैंक में पैसे न जमा कर पाएंगे न ही निकाल पाएंगे। ग्राहकों के बीच चिंता है कि आखिर उनके जमा पैसों का क्या होगा।

आरबीआई ने जिस बैंक का लाइसेंस कैंसिल किया है उसका नाम है डॉ. शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड। यह बैंक महाराष्ट्र का है। इससे पहले भी महाराष्ट्र के कई बैंकों पर आरबीआई ऐसी ही कार्रवाई कर चुका है। इस तरह के करीब आधा दर्जन बैंक हैं, जिनमें ग्राहकों का जमा पैसा लगा हुआ है।

आरबीआई ने दिए बंद करने के आदेश

आरबीआई का कहना है कि डॉ. शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड अपने ग्राहकों का पैसा चुकाने में असमर्थ हो सकता है। यह बैंक मौजूदा वित्तीय स्थिति में अपनी देनदारी चुकाने में सक्षम नहीं है। ऐसे में आरबीआई ने महाराष्ट्र सरकार के सहकारिता आयुक्त और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार को बैंक बंद करने के आदेश दिए हैं।

नियमत नहीं चलाया जा सकता है यह बैंक

आरबीआई के अनुसार डॉ शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के पास इस समय अपने को चलाए रखने के लिए कमाई के कोई साधन नहीं है। यह बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के प्रावधानों के अनुसार काम नहीं कर रहा है। ऐसे में आरबीआई को ये फैसला लेना पड़ा। उसका मानना है कि इस बैंक का ग्राहकों के लिए खुला रहना उचित नहीं होगा। इसे अगर छोड़ा जाता है तो आगे बैंक ग्राहकों पर असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: जस्टडायल खरीद सकता है रिलायंस, मुकेश अंबानी 6660 करोड़ रुपये में कर सकते हैं सौदा

इस बैंक में ग्राहकों का जमा पैसा नियम के अनुसार वापस होगा। इन बैंकों को डिपोजिट इंश्योंरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन की तरफ से बीमा मिलता है। इससे इन बैंकों में जमा 5 लाख रुपये तक की गारंटी दी जाती है। ऐसे में अब डॉ. शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के ग्राहकों को उनका जमा पैसा इसी गारंटी स्कीम के तहत वापस मिलेगा।

Hindi News/ Business / RBI ने महाराष्ट्र के एक और बैंक का लाइसेंस रद्द करा, ग्राहकों की जमा पूंजी को लेकर उठे सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो