नई दिल्लीPublished: Jul 15, 2021 06:01:57 pm
Mohit Saxena
जस्टडायल (Justdial) के मोबाइल, एप, वेबसाइट और टेलीफोन हॉटलाइन पर एक तिमाही में औसतन 15 करोड़ यूनीक विजटर्स हैं।
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) रिटेल कारोबार में भी अपनी धाक जमाना चाहते हैं। ऐसे में वे बड़ी डील की ओर बढ़ सकते हैं। रिलायंस की जस्टडायल (Justdial) को खरीदने के लिए चर्चा चल रही है। यह सौदा 80 से 90 करोड़ डॉलर यानी 5,920 करोड़ से 6,660 करोड़ रुपये में हो सकता है।