20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBI MPC: अब क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा सस्ता और आसान, RBI ने बताया तरीका

RBI की मॉनिटरिंग पॉलिसी मीटिंग के बाद एक तरफ जहां आपकी जेब पर EMI का बोझ बढ़ा दिया गया है। वहीं इस बैठक में कुछ राहत भी दी गई हैं। खास तौर पर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने अहम फैसले लिए हैं। इसके तहत आपको क्रेडिट कार्ड पेमेंट और सस्ता और आसान बनाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
RBI MPC Meet 2022 Credit Card Payment Will Be Easy For Users Through Link UPI Soon

RBI MPC Meet 2022 Credit Card Payment Will Be Easy For Users Through Link UPI Soon

RBI Monitering Policy Meeting के बाद एक बार फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सरकार ने बड़ा झटका दिया है। इससे आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ने वाला है। बढ़ती ब्याज दरों के साथ अब ईएमआई ज्यादा चुकाना होगा। एक तरफ झटका देने के साथ ही आरबीआई ने थोड़ी राहत भी दी है। खास तौर पर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने बैठक में अहम फैसले लिए हैं। इसके तहत ऑनलाइन पेमेंट और ट्रांजेक्शन के लिए UPI का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों लोगों को फायदा होगा। आरबीआई के नए कदम के बाद क्रेडिट कार्ड धारकों को बड़ी राहत मिलेगा। क्योंकि अब क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना आसान और सस्ता हो जाएगा।

दरअसल रिजर्व बैंक ने एक बड़ी खुशखबरी देते हुए अब यूपीआई के जरिए सिर्फ सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट से ही नहीं बल्कि क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकने की बात कही है। रिजर्व बैंक जल्दी ही यह सुविधा शुरू करने जा रहा है।

इस कार्ड से होगी शुरुआत
आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट को आसान बनाने की शुरुआत RuPay कार्ड से होगी की जाएगी। इसे यूपीआई से लिंक किया जाएगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की जून बैठक के बाद बुधवार को इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें - MPC meeting June 2022 : RBI ने फिर किया रेपो रेट में इजाफा, बढ़ेगा EMI का बोझ, शेयर बाजार गिरा

उन्होंने कहा कि RBI ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट की सुविधा देने का फैसला किया है।

दास ने कहा कि शुरुआत रूपे कार्ड से होगी, हालांकि इसके बाद मास्टरकार्ड (Mastercard) और वीजा (Visa) समेत अन्य गेटवे पर बेस्ड क्रेडिट कार्ड के लिए भी यह सुविधा शुरू की जाएगी।


ये होगा फायदा
आरबीआई की इस सुविधा के बाद उन लोगों को आसानी होगी, जो कोई जरूरत पड़ जाने पर क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं या उससे पैसे बैंक अकाउंट में ट्रासंफर करते हैं।

इन दोनों हालातों में लोगों को अतिरिक्त शुल्क और टैक्स देने पड़ जाते हैं, लेकिन यूपीआई लिंक होने के बाद ऐसा नहीं होगा।

सब्सक्रिप्शन पेमेंट भी होगा आसान
RBI ने एक तरफ क्रेडिट कार्ड धारकों को राहत दी है तो इसके साथ ही सब्सक्रिप्शन वाले पेमेंट को भी आसान बना दिया है।

OTT के साथ बिजली-पानी के बिल भरना आसान
सब्सक्रिप्शन पेमेंट को आसान बनाने के बाद किसी OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन हो या स्कूल की मंथली फीस, गैस का बिल भरना हो या मोबाइल-ब्रॉडबैंड का मंथली बिल...रिजर्व बैंक ने ऐसे रेकरिंग पेमेंट के लिए ई-मैंडेट (E-Mandate) को अनिवार्य बना दिया है।

इसके जरिए RBI ने ऐसे ट्रांजेक्शन की लिमिट को 3 गुना बढ़ा दिया गया है। पहले इस तरह के ट्रांजेक्शन के लिए 5000 रुपए की लिमिट थी। अब ई-मैंडेट से 15 हजार रुपए तक के ट्रांजेक्शन किए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें - 3 बैंकों ने बढ़ा दी ब्याज दरें, ज्यादा चुकाना होगी EMI