scriptreliance agm 2021 ambani claims retail business will be 3 times in a few years | Reliance AGM 2021: मुकेश अंबानी बोले- कंपनी का रिटेल कारोबार कुछ सालों में हो जाएगा तीन गुना | Patrika News

Reliance AGM 2021: मुकेश अंबानी बोले- कंपनी का रिटेल कारोबार कुछ सालों में हो जाएगा तीन गुना

locationनई दिल्लीPublished: Jun 24, 2021 10:59:22 pm

Submitted by:

Dhirendra Mishra

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं एजीएम को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि रिेटेल सेक्टर में हमारा लक्ष्य बड़ा है। हम दुनिया के टॉप-10 रिटेल विक्रेताओं में से एक बनना चाहते हैं।

mukesh ambani
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं एजीएम को संबोधित करते हुए आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल का लक्ष्य देश के कई शहरों में कारोबार को बढ़ाना है। हमें अगले तीन वर्षों में एक करोड़ से अधिक मर्चेंट पार्टनर्स से जुड़ना है। रिलायंस की रिटेल यूनिट का लक्ष्य अगले तीन से पांच वर्षों में कम से कम तीन गुना वृद्धि करना है। साल 2020 हमारी कंपनी के लिए एक परीक्षा की तरह था। हम परीक्षा में सफल हुए और अपनी लीडरशिप पॉजिशन को न केवल बनाए रखा बल्कि उसे और मजबूत किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.