26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI में इन खातों को खुलवाने से बच्चों को मिलेगी खास सुविधा, एटीएम कार्ड के साथ हर दिन पांच हजार रुपये निकाल सकेंगे

एसबीआई के अनुसार ये दो बचत बैंक खाते नाबालिगों के लिए होंगे। इस सुविधा का नाम पहला कदम-पहली उड़ान (Pehla Kadam, Pehli Udaan) रखा गया है।

2 min read
Google source verification
sbi banking for children

sbi banking for children

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India) में अब आपके बच्चों का खाता भी खुल सकेगा। ग्राहकों को ऑनलाइन खाता खुलवाने की सुविधा होगी। इस तरह की स्कीम सिर्फ नाबालिग बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इस सुविधा का नाम पहला कदम-पहली उड़ान (Pehla Kadam, Pehli Udaan) रखा गया है।

ये भी पढ़ें: अडानी ग्रुप की कंपनियों के लिए बुरी खबर, SEBI और DRI ने शुरू की जांच, शेयर हुए धड़ाम

बैंक बच्चों को खाता खुलवाने की सुविधा प्रदान करेगा। इसके साथ बच्चों के नाम से खाता खोलने पर एटीएम की सुविधा भी दी जा रही है। एसबीआई के अनुसार ये दो बचत बैंक खाते नाबालिगों के लिए होंगे। मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग से भी खाता हैंडल किया जा सकता है।

पहला कदम सेविंग अकाउंट (Pehla Kadam Saving Account)

इस अकाउंट की मदद से किसी भी उम्र के नाबालिग बच्चों के साथ माता-पिता या गार्जियन ज्‍वॉइंट एकाउंट को खोल सकते हैं। इसे पैरेंट्स या गार्जियन या बच्‍चा खुद सिंगल रूप से ऑपरेट करने में सक्षम होगा। यह अकाउंट नाबालिग और अभिभावक के नाम से जारी होगा।

पहला कदम सेविंग अकाउंट के फायदे

इस अकाउंट की मदद से मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलेगी। इसमें सभी प्रकार के बिल का पेमेंट सकते हैं। इसके साथ दो हजार रुपये तक रोजाना ट्रांजेक्शन करने की लिमिट है। बच्चों के नाम पर बैंक एकाउंट खोलने पर ATM-डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाती है। यह कार्ड नाबालिग और अभिभावकों के नाम जारी किया जाएगा। इसमें 5 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग सुविधा में रोजाना 5 हजार रुपये तक ट्रांजेक्शन करने की लिमिट होती है। इसके जारिए सभी तरह के बिल जमा किए जा सकते हैं। अभिभावकों के लिए पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर की लाभ मिलता है।

पहली उड़ान सेविंग अकाउंट (Pehli Udaan Saving Account)

इस अकाउंट के जरिए 10 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चे अपना अकाउंट खोल सकते हैं। यह एकाउंट पूरी तरह से नाबालिग के नाम पर होगा। वही वह उसको अकेले ऑपरेट कर सकता है।

मिलने वाली सुविधाएं

इसमें ATM-डेबिट कार्ड की सुविधा भी दी जाती है। इससे आप रोजाना 5 हजार रुपये तक के पैसे को निकाल सकेंगे। इसके साथ मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाएगी। इसमें रोजाना 2 हजार रुपये तक ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इसके साथ तमाम तरह के पेमेंट हो सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग सुविधा में रोजना 5 हजार रुपये तक के ट्रांसफर कर सकेंगे। इसमें चेक बुक की सुविधा भी दी जाती है।

ये भी पढ़ें: आईटी सेक्टर में ग्रोथ के चलते अप्रैल-जून के बीच मिली 41000 युवाओं को जॉब

किस तरह से अपना खाता खुलवाएं

आप एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। इसके बाद पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक करें। अब अकाउंट्स के टैब पर क्लिक कर सेविंग अकाउंट ऑफ माइनर्स के विकल्प को चुनें। इसके बाद अप्लाई नाउ पर क्लिक करें। यहां आपको डिजिटल और इंस्टा सेविंग अकाउंट का एक पॉप-अप फीचर दिखेगा। इसके बाद आपको Open a Digital Account के टैब पर जाना होगा। इसके बाद Apply now पर जाना होगा। यहां पर आप अपनी पूरी जानकारी को दर्ज करें। इसे पूरा करने के लिए एक बार आपको SBI के ब्रांच में जाना होगा या आप ऑफलाइन से SBI के ब्रांच में जाकर अकाउंट खोल सकते हैं।