5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI ने सीनियर सिटीजन को दी राहत, मार्च 2022 तक मिलेगा इस स्कीम का लाभ

वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI ने 'WECARE' फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्कीम का ऐलान करा था। ये स्कीम पहले सितंबर 2020 तक ही थी।

less than 1 minute read
Google source verification
sbi scheme

sbi scheme

नई दिल्ली। वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की विशेष फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्कीम को दोबारा बढ़ा दिया गया है। मई 2020 में, देश के शीर्ष ऋणदाता ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI ने 'WECARE' वरिष्ठ नागरिकों की सावधि जमा योजना का ऐलान करा था।

ये स्कीम पहले सितंबर 2020 तक ही थी। मगर कोविड-19 महामारी की वजह से इस योजना को कई बार बढ़ाया गया। बैंक ने इसे अगले वर्ष मार्च-अंत तक बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल Hero Splendor अब और ज्यादा महंगी होगी

एसबीआई ने स्‍कीम डेट आगे बढ़ाई

एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट को शुरू करा गया है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को उनके रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 5 वर्ष और उससे ज्यादा की अवधि के लिए अतिरिक्त 0.30 फीसदी ब्‍याज दर दी जाती है। एसबीआई वीकेयर जमा योजना को 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया गया है।

क्या हैं ब्‍याज दरें

एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष एफडी वी केयर-वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल और उससे अधिक की अवधि के लिए उनकी एफडी पर अतिरिक्त 30 बीपीएस ब्याज दर प्रदान करती है। एसबीआई आम जनता के लिए पांच वर्ष की एफडी पर 5.4 फीसदी का ब्याज दर देती है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक स्पेशल FD स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो FD पर लागू ब्याज दर 6.20 फीसदी होगी। ये दरें 8 जनवरी 2021 से प्रभावी हैं।