ये भी पढ़े:- Post Office की यह स्कीम कर देगी पैसा डबल, 115 महीनों में मिलेगा शानदार रिटर्न, जानें पूरी डिटेल दिनभर का बाजार प्रदर्शन (Share Market Closing)
शुरुआती कारोबार में बाजार दबाव में नजर आया। सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ खुला और निफ्टी भी 80 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी में भी 160 अंकों की गिरावट देखने को मिली। लेकिन, दिन चढ़ने के साथ खरीदारी बढ़ी और बाजार दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ।
निफ्टी: 144 अंकों की बढ़त के साथ 24,276
सेंसेक्स: 445 अंकों की तेजी के साथ 80,248
बैंक निफ्टी: 53 अंकों की बढ़त के साथ 52,109
सेक्टोरल परफॉर्मेंस
आज के कारोबार में ऑटो, मेटल, रियल्टी, मीडिया और फार्मा सेक्टर ने बाजार की बढ़त को मजबूती दी। निफ्टी पर Ultratech Cement, Apollo Hospital, Grasim, Shriram Finance, और JSW Steel में 2.5% से 4% तक की तेजी दर्ज की गई। वहीं, FMCG और PSU बैंक सेक्टर में गिरावट देखने को मिली। HDFC Life, NTPC, Cipla, SBI Life, और HUL निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल रहे।
अंतरास्ट्रीय बाजारों का असर
अंतरास्ट्रीय बाजारों (Share Market Closing) का भी भारतीय शेयर बाजार पर असर देखने को मिला।
एशियाई बाजार: जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग, और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे।
अमेरिकी बाजार: शुक्रवार को डाओ और S&P ने नए रिकॉर्ड बनाए। नैस्डैक में भी डेढ़ सौ अंकों की तेजी देखी गई।
क्रूड ऑयल: अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.56% बढ़कर 72.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा।
अर्थव्यवस्था पर असर
सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ ने थोड़ा निराश किया। GDP ग्रोथ 6.5% के अनुमान के मुकाबले सिर्फ 5.4% रही, जो लगभग 2 साल के निचले स्तर पर है। हालांकि, GST कलेक्शन में वृद्धि जारी है। नवंबर में GST कलेक्शन 8.5% बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये हो गया। ये भी पढ़े:- PAN 2.0: घर बैठे फ्री में नया पैन कार्ड कैसे पाएं? जानें पूरी प्रक्रिया स्टेप-बाय-स्टेप ट्रंप की चेतावनी
BRICS पर ट्रंप की चेतावनी: आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों को चेतावनी दी कि यदि वे डॉलर की जगह अपनी करेंसी को बढ़ावा देंगे, तो अमेरिका 100% टैरिफ लगाएगा। यूक्रेन-रूस विवाद में नया मोड़: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने संकेत दिया कि यदि NATO से सुरक्षा की गारंटी मिलती है, तो रूस के साथ युद्धविराम हो सकता है।
निवेशकों के लिए क्या संकेत?
बाजार (Share Market Closing) में तेजी के पीछे मेटल, ऑटो और आईटी सेक्टर का मजबूत प्रदर्शन है। हालांकि, अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वैश्विक भू-राजनीतिक स्थितियां निवेशकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं। निवेशकों को सतर्क रहकर आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है। निकट भविष्य में बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रह सकता है, लेकिन लंबी अवधि के दृष्टिकोण से निवेशक इसे अवसर के रूप में देख सकते हैं।