21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेयर बाजार में सुस्ती, सपाट स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 46 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 36,241 के स्तर पर आैर एनएसर्इ का निफ्टी 7 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त की हल्की बढ़त के साथ 10,883 के स्तर पर बंद हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Share Market

शेयर बाजार में सुस्ती, सपाट स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स व निफ्टी

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार दिनभर सपाट स्तर पर कारोबार करने के बाद अंत में हरे निशान पर बंद हुआ है। निफ्टी आज एक बार फिर 11 हजारी बनने में नाकाम रहा है। सोमवार को अंतिम कारोबारी सत्र के बाद बीएसर्इ का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 46 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 36,241 के स्तर पर आैर एनएसर्इ का निफ्टी 7 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त की हल्की बढ़त के साथ 10,883 के स्तर पर बंद हुआ।


मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 81 अंक चढ़कर 15120 के स्तर पर आैर स्माॅलकैप इंडेक्स 75 अंक चढ़कर 14502 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 140 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ 17643 के स्तर पर बंद हुआ।


मेटल सेक्टर में जोरदार तेजी

सोमवार को अधिकतर सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। हरे निशान पर बंद होने वाले सेक्टर्स में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, आर्इटी, मेटल, आॅयल एंड गैस शामिल हैं। जबकि लाल निशान पर बंद होने वाले कैपिटल गुड्स, व फार्मा सेक्टर शामिल हैं। फार्मा सेक्टर में 171 अंकों की गिरावट दर्ज की गर्इ। सबसे अधिक तेजी मेटल व कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में देखने को मिली। बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें एक अंक से भी कम की गिरावट देखने को मिली जिसके बाद यह 26862 के स्तर पर बंद हुआ।


क्या रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयराें की बात करें तो इसमें इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, वेदांता, हिंदुस्तान यूनीलीवर, यस बैंक, एनटीपीसी, एंड अडानी पोर्ट्स एंड एसर्इजेड के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। जबकि सन फार्मा, यूपीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन, जी एंटरटेनमेंट, हीरो मोटोकाॅर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज व आर्इटीसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गर्इ।