
नई दिल्ली। पिछले सात दिनों में शेयर बाजार में जारी उतार—चढ़ाव के लिच टॉप 10 में से छह कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 96,642.51 करोड़ रुपए की गिरावट आई। यानि इन कपंनियों के निवेशकों को तगड़ा झटका लगा। इनमें से सबसे ज्यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों का हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 388.96 नीचे आ गया।
Read More:
इन कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में आई गिरावट
बीते सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट आई। अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों का 44,249.32 करोड़ रुपए घटकर 12,90,330.25 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 16,479.28 करोड़ रुपए के नुकसान से 11,71,674.52 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 13,511.93 करोड़ रुपए से घटकर 3,28,122.93 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक की 8,653.09 करोड़ रुपए के नुकसान से 7,88,769.58 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,827.92 करोड़ रुपए से घटकर 4,40,738.35 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 5,920.97 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,48,405.78 करोड़ रुपए रह गया।
इनके निवेशकों को हुआ फायदा
दूसरी तरफ बीते सप्ताह के दौरान इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक तथा बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 8,475.58 करोड़ रुपए बढ़कर 6,85,819.28 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक ने सप्ताह के दौरान 4,210.38 करोड़ रुपए जोड़े और उसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,72,849.46 करोड़ रुपए, बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 2,972.7 करोड़ रुपए बढ़कर 3,75,972.88 करोड़ रुपए, एसबीआई का 2,275.78 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,85,275.48 करोड़ रुपए रहा।
घाटे के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।
Read More:
Updated on:
02 Aug 2021 03:10 pm
Published on:
01 Aug 2021 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
