नर्इ दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन निफ्टी नए रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचा। निफ्टी ने 11500 अंकों के नए स्तर को छुआ। वहीं दूसरी आेर से सेंसेक्स ने भी लंबी छलांग लगाते हुए 38270 के अंकों को पार कर गया। एक्सपर्ट निफ्टी को लेकर पहले ही आश्वस्त दिखार्इ दे रहे थे। आज सुबह जब बाजार खुला था तो सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले थे। उम्मद लगार्इ जा रही थी कि निफ्टी जल्द ही जादुर्इ आंकड़ें को पार कर जाएगा। थोड़ी ही देर के बाद निफ्टी 11500 के स्तर को पार कर गया।