
money investment in sip
नई दिल्ली। अगर आप बेहतर निवेश (Investment planning) के बारे में सोच रहे हैं तो SIP आपको अच्छे रिटर्न दे सकते हैं। सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी (SIP) म्युचुअल फंड में आप निवेश अपनी मर्जी से छोटे अमाउंट से कर सकते हैं। इसके साथ किश्तों में एक निश्चिच धनराशि जमा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि SIP ऐसे लोगों के लिए बेहतर प्लान होता है जो कि शेयर बाजार में सीधे या एकमुश्त निवेश नहीं करना चाहते हैं। इसमें बेहतर रिटर्न की संभावना ज्यादा होती है। बाजार में ऐसी कई एसआईपी स्कीम (SIP Schemes) हैं, जिनमें निवेशक 100 से 500 रुपये से भी शुरुआत कर सकता है।
जानिए पिछले 5 साल का प्रदर्शन
बाजार में ऐसी कई म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिसने बीते 5 वर्ष में 15 फीसदी से 25 फीसदी तक सालाना रिटर्न दिया है। वैल्यू रिसर्च के अनुसार, सबसे बेहतर रिटर्न देने के मामले में PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटी फंड, कोटक स्मालकैप फंड और मिरे एसेट्स इमर्जिंग ब्लूचिप सबसे अच्छे हैं। इन तीनों फंड के पांच साल का रिकॉर्ड देखें तो हम पाएंगे कि बीते पांच सालों में इन्होंने अच्छे रिटर्न दिए हैं।
11 लाख रुपये तक का रिटर्न
PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटी फंड ने बीते 5 सालों में 25 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। पांच वर्ष में 5 हजार मंथली SIP (कुल निवेश 3 लाख रुपये) की वैल्यू हो गई है 11 लाख रुपये। सबसे न्यूनतम SIP 1000 रुपये कर सकते हैं।
23 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
कोटक स्मालकैप फंड ने बीते पांच वर्षों में 23 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। पांच साल में 5 हजार हर माह SIP (कुल निवेश 3 लाख रुपये) की कीमत 10.54 लाख रुपये हो गई। इसमें न्यूनतम SIP 1000 रुपये कर सकते हैं।
मिरे एसेट्स इमर्जिंग ब्लूचिप का बीते पांच वर्ष का रिटर्न 23 फीसदी है। 5 वर्ष में 5 हजार हर माह SIP (कुल निवेश: 3 लाख रुपये) की कीमत 10.47 लाख रुपए हुई।
Published on:
28 Jul 2021 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
