कारोबार

एक्टर राजकुमार राव के पैन कार्ड से किसी और ने लिया लोन, देखिए अपने पैन कार्ड से जुड़ी जानकारी

एक्टर राजकुमार राव के पैन कार्ड का किसी और ने 2500 का लोन ले लिया है। इसके बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि मेरे पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है और मेरे नाम पर 2500 रुपये का छोटा सा लोन लिया गया है। जिससे मेरा सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ है।

less than 1 minute read

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव फ्रॉड के शिकार हो गए हैं। यह फ्रॉड उनके पैन कार्ड के द्वारा हुआ है। जिसके बारे में उन्होंने क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड (CIBIL) को टैग करते हुए ट्वीट किया और अपने साथ हुए फ्रॉड की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने CIBIL से इसे ठीक करने और एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा है। राजकुमार राव के पैन कार्ड के जरिए 25 सौ रूपए का लोन लिया गया है। जिससे उनके CIBIL पर भी असर पड़ा है।

देखें अपने पैन कार्ड से जुड़ी जानकारी

देश में लगातार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बढ़ रहा है उसी के साथ साईबर अपराधी भी फ्रॉड करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इससे बचने के लिए आपको सतर्क रहना होगा। इसके साथ ही अगर आप जानना चाह रहे हैं कि आपके पैन कार्ड से तो किसी ने लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है तो इसके लिए आपको अपना क्रेडिट स्कोर चेक करना चाहिए। क्रेडिट स्कोर में आपके द्वारा लिए गए सभी लोन और क्रेडिट कार्ड के बारे में सभी जानकारी होती है।

Updated on:
02 Apr 2022 03:35 pm
Published on:
02 Apr 2022 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर