24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पाइसजेट ने कमाया 238 करोड़ रुपए का मुनाफा

किफायती विमानन सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने ईंधन की कीमतों में गिरावट से लागत में कमी आने और यात्रियों की संख्या बढऩे के दम पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही

less than 1 minute read
Google source verification

spicejet

किफायती विमानन सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने ईंधन की कीमतों में गिरावट से लागत में कमी आने और यात्रियों की संख्या बढऩे के दम पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अब तक का सबसे अधिक 238.40 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है।

स्पाइस जेट को वित्त वर्ष 2014—15 की तीसरी तिमाही में 275.03 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि यदि नुकसान की भरपाई को भी मुनाफे में जोड़ दिया जाए तो यह 513.43 करोड़ रुपए हो जाता है।

उन्होंने कहा कि इस तिमाही में ना सिर्फ लागत कम हुई है बल्कि राजस्व भी बढ़ा है, जिससे कंपनी ऐतिहासिक मुनाफा कमाने में सफल रही है। एयरलाइन का दिसंबर मे समाप्त तिमाही में परिचालन राजस्व 1459.95 करोड़ रुपए रहा जो वित्त वर्ष 2014-15 की समान अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है।

सिंह ने कहा कि तीसरी तिमाही में स्पाइसजेट का परिचालन लगभग सामान्य स्थिति में आ गया है। हालांकि चेन्नई में आई बाढ़ और रुपए में गिरावट से इस पर दबाव दिखा है।