
Stock Market Update: आज 16 जनवरी गुरुवार के दिन भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Update) ने जोरदार शुरुआत की। सेंसेक्स 595 अंकों की बढ़त के साथ 77,319 पर खुला, जबकि निफ्टी 164 अंक चढ़कर 23,377 पर पहुंच गया। बैंक निफ्टी ने भी 331 अंकों की बढ़त के साथ 49,082 का स्तर छुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई, जहां मिडकैप इंडेक्स 750 अंक और स्मॉलकैप इंडेक्स 250 अंकों की तेजी पर रहा।
आज के शुरुआती कारोबार (Stock Market Latest Update) में निफ्टी पर HDFC Life, Adani Enterprise, SBI Life, Adani Ports, और Tech Mahindra टॉप गेनर्स रहे। वहीं, HUL, ITC, Tata Consumer, Dr. Reddy, और Cipla टॉप लूजर्स में शामिल थे, जिससे FMCG और फार्मा सेक्टर में गिरावट देखी गई।
गिफ्ट निफ्टी आज सुबह 148 अंकों की बढ़त के साथ 23,414 पर दिखा। अमेरिकी फ्यूचर्स में भी हल्की तेजी रही। एशियाई बाजारों (Stock Market Update) में निक्केई ने 250 अंकों की मजबूती दर्ज की।
बुधवार को भी बाजार (Stock Market Latest Update) में तेजी का माहौल बना रहा। हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश से 4,500 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,700 करोड़ रुपये की खरीदारी की। DIIs ने लगातार 21वें दिन बाजार में पैसा लगाया।
बाजार में नकदी प्रवाह बढ़ाने के लिए आज से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डेली वेरिएबल रेट रेपो (VRR) ऑक्शन शुरू करने की घोषणा की है। 50,000 करोड़ रुपये के VRR ऑक्शन के साथ इसकी शुरुआत होगी।
इजरायल-हमास युद्धविराम: इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम और बंधकों की रिहाई की सहमति बनी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे तीन चरणों में लागू करने की घोषणा की।
हिंडनबर्ग रिसर्च का बंद होना: अदानी ग्रुप समेत कई कंपनियों पर निगेटिव रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपने शॉर्ट सेलिंग आइडिया पर काम खत्म करने की घोषणा की है।
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई। डाओ 703 अंकों की छलांग के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक ने 466 अंक की तेजी दर्ज की। महंगाई के आंकड़े राहत देने वाले रहे, जिससे निवेशकों का उत्साह बढ़ा।
कच्चे तेल की कीमतें छह महीने के उच्चतम स्तर $82 प्रति बैरल के पार पहुंच गईं। घरेलू बाजार (Stock Market Latest Update) में सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर ₹78,700 के ऊपर और चांदी ₹2,300 चढ़कर ₹92,800 के पार बंद हुई।
HDFC Life: दिसंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया।
Oracle और L&T Tech: अपेक्षा से कमजोर नतीजे रहे।
आने वाले नतीजे: रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी।
FIIs और DIIs की गतिविधियां। RBI द्वारा नकदी प्रवाह में बढ़ोतरी। तिमाही नतीजों पर निवेशकों की प्रतिक्रिया। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल और महंगाई के आंकड़े।
Published on:
16 Jan 2025 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
