Sensex की 702 अंक की रिकवरी, लगातार 8 दिन की गिरावट पर ब्रेक
Stock Market Update: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय बाजार में ऐसा माहौल है कि निवेश पर निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल रहा है। शुल्क कटौती पर उन्होंने कहा कि भारत अधिक निवेशक अनुकूल बनने की दिशा में काम कर रहा है।
People watch the live telecast of Union Budget 2025 on a display screen outside BSE (File Photo)
Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार पिछले 8 ट्रेडिंग सेशन से जारी गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए सोमवार को हरे निशान में बंद हुआ। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक जैसे शेयरों में बढ़त और निचले स्तरों पर खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला। सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को 300 अंक गिरकर 75,641 पर खुला। खुलने के कुछ ही देर में यह 75,294 अंक तक फिसल गया। हालांकि, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 702 अंक की रिकवरी करते हुए 58 अंक चढक़र 75,997 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 50 भी गिरावट के साथ 22,809 अंक पर खुला और 22,725 तक गिर गया। लेकिन अंतिम घंटे में वापसी करते हुए निफ्टी 0.13% चढक़र 22,959 पर बंद हुआ। इसके साथ ही फार्मा चढ़ा, ऑटो फिसला।
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी सोमवार को तेजी में रहे। NSE पर फार्मा, बैंक, फाइनेंशियल सर्विज, हेल्थकेयर, ओएमसी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मेटल सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए। ग्लेनमार्क फार्मा और अजंता फार्मा की अगुवाई में निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.27% की बढ़त के साथ सेक्टरों में टॉप पर रहा। इस बीच, निफ्टी ऑटो, FMCG , IT और मीडिया इंडेक्स में गिरावट आई। जानकारों का कहना है कि ब्रोडर इंडेक्स में मामूली सुधार के बावजूद वैल्यूएशन आकर्षक नहीं है। हालांकि, अमरीकी टैरिफ वॉर (US Tarriff War) को लेकर अनिश्चितता में किसी भी तरह की कमी बाजार में तेजी का समर्थन कर सकती है।
मुनाफे के लिए बिकवाली कर रहे हैं भारतीय शेयर- वित्तमंत्री
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली से भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि भारत में निवेश करने वालों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है। इससे FII मुनाफावसूली कर रहे हैं। उन्होंने कहा, FII भी तब बाहर जाते हैं जब वे मुनाफावसूली करने में सक्षम होते हैं।
आज भारतीय बाजार में ऐसा माहौल है कि निवेश पर निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल रहा है। शुल्क कटौती पर उन्होंने कहा कि भारत अधिक निवेशक अनुकूल बनने की दिशा में काम कर रहा है। आगे भी शुल्क में कटौती जारी रहेगी। वहीं, वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि FII एक उभरते बाजार से दूसरे बाजार में नहीं जा रहे हैं। वैश्विक अस्थिरता के समय में FII अपने मूल देश वापस चले जाते हैं जो ज्यादातर अमरीकी है। यही स्थिति अभी देखने को मिल रही है।