30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबानी, बिड़ला नहीं बल्कि इस भारतीय कारोबारी के पास है 120 सुपरकार, तस्वीरें देखकर कहेंगे WOW

कारों की इन कलेक्शन में आपको बेंटली, रेंज रोवर इवोक, बेंटली फ्लार्इंग स्पर, निसान जीटीआर, पाॅर्श, आॅडी आर8, कैडिलैक, से लेकर जैगुआर तक हैं। आप किसी सुपरकार का नाम लें आैर इस परिवार के गैराज में आसानी से मिल जाएगी।

2 min read
Google source verification
Supercaars

नर्इ दिल्ली। आज के समय में अगर किसी को ये तय करना होता है कि कोर्इ कितना अमीर है तो इसके लिए लोग उस शख्स की काराें के बारे में जरूर पता करते हैं। सुपरकार तो सभी युवाआें का एक सपना होता है। आपको बता दें कि भारत में एक एेसा कारोबारी भी है जिसके पास एक दो या तनी नहीं बल्कि पूरे 120 कार है। सबसे खास बात ये सभी सुपरकार हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में कुछ आैर जरूरी बातें।

Supercaars

आपकी सपनों की कार को अपने गैराज में रखने वले इस शख्स का नाम श्रेणिक घोड़ावत है। दिलचस्प बात ये है कि इस कारोबारी के घर में पिता से लेकर दादा तक भी कार के दिवानें रहे हैं। कारों के शौकिन इस कारोबारी परिवार के कारों के शाैक के बारे में।

Supercaars

इस कारोबारी परिवार के बाद कारों की एेसी कलेक्शन हैं जिनको विदेशाें से तब ही आयात किया गया था जब ये भारत में भी उपलब्ध नहीं थे। कारों की इन कलेक्शन में आपको बेंटली, रेंज रोवर इवोक, बेंटली फ्लार्इंग स्पर, निसान जीटीआर, पाॅर्श, आॅडी आर8, कैडिलैक, से लेकर जैगुआर तक हैं। आप किसी सुपरकार का नाम लें आैर इस परिवार के गैराज में आसानी से मिल जाएगी। आइए जानते हैं कि कौन सी कार यहां सबसे महंगी है।

Supercaars

घोड़ावत परिवार की सबसे पसंदीदा कार फरारी 360 आैर निसान जीटीआर है। इस परिवार में सबसे महंगी कार राॅल्स राॅयस फैंटम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परिवार ने स्विफ्ट से अपने पहले कार की शुरुआत की थी।