
नर्इ दिल्ली। आज के समय में अगर किसी को ये तय करना होता है कि कोर्इ कितना अमीर है तो इसके लिए लोग उस शख्स की काराें के बारे में जरूर पता करते हैं। सुपरकार तो सभी युवाआें का एक सपना होता है। आपको बता दें कि भारत में एक एेसा कारोबारी भी है जिसके पास एक दो या तनी नहीं बल्कि पूरे 120 कार है। सबसे खास बात ये सभी सुपरकार हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में कुछ आैर जरूरी बातें।

आपकी सपनों की कार को अपने गैराज में रखने वले इस शख्स का नाम श्रेणिक घोड़ावत है। दिलचस्प बात ये है कि इस कारोबारी के घर में पिता से लेकर दादा तक भी कार के दिवानें रहे हैं। कारों के शौकिन इस कारोबारी परिवार के कारों के शाैक के बारे में।

इस कारोबारी परिवार के बाद कारों की एेसी कलेक्शन हैं जिनको विदेशाें से तब ही आयात किया गया था जब ये भारत में भी उपलब्ध नहीं थे। कारों की इन कलेक्शन में आपको बेंटली, रेंज रोवर इवोक, बेंटली फ्लार्इंग स्पर, निसान जीटीआर, पाॅर्श, आॅडी आर8, कैडिलैक, से लेकर जैगुआर तक हैं। आप किसी सुपरकार का नाम लें आैर इस परिवार के गैराज में आसानी से मिल जाएगी। आइए जानते हैं कि कौन सी कार यहां सबसे महंगी है।

घोड़ावत परिवार की सबसे पसंदीदा कार फरारी 360 आैर निसान जीटीआर है। इस परिवार में सबसे महंगी कार राॅल्स राॅयस फैंटम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परिवार ने स्विफ्ट से अपने पहले कार की शुरुआत की थी।