25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…इसलिए छोटी कारें पसंद करते हैं लोग, जानिए क्या हैं फायदे

मिडिल क्लास की पसंद बाइक से शुरू होकर पहले सेकंड हैंड कार और फिर नई और छोटी कार तक पहुंचती है...

2 min read
Google source verification

image

Pritesh Gupta

Sep 05, 2016

Small cars

Small cars

घर की तरह एक अदद कार भी हमारे सपनों में बसी होती है, भले ही वह छोटी ही क्यों न हो। वास्तव में देश के विशाल मिडिल क्लास की पसंद मोटरसाइकिल से शुरू होकर पहले सेकंड हैंड कार और फिर नई और छोटी कार होती हुई ही आगे बढ़ती है।

छोटी कारें लेने की वजह
छोटी कार लेने का सबसे बड़ा कारण उनकी कीमत है। मिडिल क्लास वाले लगभग 60 करोड़ लोग कई मोर्चों पर संघर्ष के साथ ही अपना शौक भी पूरा करना चाहते हैं। ऐसे में उनके लिए छोटी कारें ही विकल्प रह जाती हैं। अपने बजट को थोड़ा बढ़ा-घटाकर वे पांच लाख के आसपास वाली कारें लेकर अपने सपनों को जी लेते हैं।

वैल्यू फॉर मनी
छोटी कारें आपको वैल्यू फॉर मनी भी देती हैं। हमारे यहां बैंक ब्याज दरें भी अधिक हैं, ऐसे में ईएमआई का अधिक बोझ कमर तोड़ देती है। चूंकि कार लेने वाले अधिकांश लोग पहले से घर आदि की ईएमआई दे रहे होते हैं, ऐसे में उनके पास छोटी गाड़ियों का विकल्प ही बच जाता है। इनका मैंटनेंस भी सस्ता होता है।

अच्छे फीचर्स होना
लोगों के शौक को देखते हुए कंपनियां छोटी गाड़ियों में भी शानदार फीचर्स दे रही हैं। छोटी गाड़ियों में अच्छी स्पेस, कम्फर्ट, चलाने में आरामदायक, गैजेट्स, म्यूजिक सिस्टम समेत कई तरह के इनोवेटिव फीचर्स और स्मार्ट ऑप्शंस होने से गाड़ी मालिकों को बड़ी गाड़ी नहीं खरीदने का मलाल भी नहीं रह जाता है। साफ है कि अगर कम कीमत में अधिकांश फीचर्स वाली कार मिल रही हो तो भला क्यों कोई बड़ी गाड़ी के लिए अधिक कीमत अदा करेगा। आजकल लोगों के शौक भी बदलते रहते हैं। अमूमन तीन साल में अधिकांश लोग अपनी कार बदलना चाहते हैं। यह भी एक कारण है कि लोग छोटी कारों की तरफ रुख कर रहे हैं।

विकल्पों का अंबार
छोटी कारों में इन दिनों विकल्पों का अंबार है। अब हमें मारुति का मोहताज नहीं रहना पड़ता, तमाम टॉप कंपनियां बेहतरीन फीचर्स वाली छोटी गाड़ियों के साथ बाजार में उपलब्ध हैं। ऐसे में छोटी गाड़ी का चयन आज एक समझदार निर्णय भी है।
-मुराद अली
(लेखक प्रख्यात ऑटो एक्सपर्ट हैं)