Current Reservation Ticket का ऑप्शन ट्रेन के चार्ट बनने के बाद ही एक्टिव होता है।
IRCTC पर करंट टिकट (Current Reservation Ticket) बुक करना आसान है, लेकिन कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। क्योंकि Current Reservation Ticket की उपलब्धता सीमित होती है और यह अंतिम समय में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए होता है।
Current Reservation Ticket बुकिंग का पूरा प्रोसेस :
जब ट्रेन का चार्ट बन चुका होता है यानी Final Reservation Chart तैयार हो गया हो, उसके बाद जो सीटें खाली रह जाती हैं या कैंसिल हो जाती हैं, उन्हें Current Availability के तहत बेचा जाता है।
इसे ही Current Reservation Ticket कहते हैं।
IRCTC पर करंट टिकट कैसे बुक करें?
Step 1 : मोबाइल ऐप या वेबसाइट दोनों पर तरीका एक जैसा है।
IRCTC वेबसाइट पर जाएं या IRCTC Rail Connect App खोल अपना User ID और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें
Step 2: यात्रा की जानकारी भरें
Step 3: ट्रेन लिस्ट देखें
Step 4: CURRENT AVAILABILITY टैब देखें
Step 5: सीट सेलेक्ट करें और बुक करें
ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले जैसे ही ट्रेन का पहला चार्ट बनता है, उसके बाद उपलब्ध होता है। मसलन अगर ट्रेन सुबह 6 बजे चलती है, तो पहला चार्ट रात 9 बजे बन सकता है और रात 9 बजे के बाद से करंट टिकट बुक हो सकते हैं।
Current Reservation Ticket पर तत्काल जैसा चार्ज नहीं लगता, यह नॉर्मल रेट पर होता है। करंट टिकट पर कैंसिलेशन का रिफंड बहुत लिमिटेड या नहीं के बराबर होता है और सीट की गारंटी नहीं होती। बर्थ की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होती है।