कारोबार

इमरजेंसी में ट्रेन में सीट दिलाता है IRCTC का यह ऑप्शन, जानना है जरूरी

Current Reservation Ticket का ऑप्शन ट्रेन के चार्ट बनने के बाद ही एक्टिव होता है।

2 min read
Jul 11, 2025
IRCTC Account से RailOne App को कनेक्ट कर सकते हैं। (AI)

IRCTC पर करंट टिकट (Current Reservation Ticket) बुक करना आसान है, लेकिन कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। क्योंकि Current Reservation Ticket की उपलब्धता सीमित होती है और यह अंतिम समय में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए होता है।

Current Reservation Ticket बुकिंग का पूरा प्रोसेस :

ये भी पढ़ें

अमीर महिलाओं की तिजोरी तक कैसे सेंध लगाई जालसाज सविता ने, जानिए पुलिस ने क्या बताई थ्योरी

करंट टिकट क्या होता है?

जब ट्रेन का चार्ट बन चुका होता है यानी Final Reservation Chart तैयार हो गया हो, उसके बाद जो सीटें खाली रह जाती हैं या कैंसिल हो जाती हैं, उन्हें Current Availability के तहत बेचा जाता है।
इसे ही Current Reservation Ticket कहते हैं।

IRCTC पर करंट टिकट कैसे बुक करें?

Step 1 : मोबाइल ऐप या वेबसाइट दोनों पर तरीका एक जैसा है।

IRCTC वेबसाइट पर जाएं या IRCTC Rail Connect App खोल अपना User ID और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें

Step 2: यात्रा की जानकारी भरें

  • From Station (कहां से यात्रा शुरू कर रहे हैं)
  • To Station (गंतव्य)
  • यात्रा की तारीख (याद रखें, यात्रा आज या आज रात की होनी चाहिए)
  • Quota में TATKAL या GENERAL सिलेक्ट करें (Current टिकट General Quota में ही दिखता है)

Step 3: ट्रेन लिस्ट देखें

  • जो ट्रेनें उस दिन चल रही हैं, वे लिस्ट में दिखेंगी
  • ट्रेन के आगे Availability पर क्लिक करें

Step 4: CURRENT AVAILABILITY टैब देखें

  • सीट की जानकारी में अगर CURRENT AVAILABLE लिखा हुआ है, तो इसका मतलब है आप Current Reservation Ticket बुक कर सकते हैं। यह ऑप्शन ट्रेन के चार्ट बनने के बाद ही एक्टिव होता है (अमूमन डिपार्चर से 3-4 घंटे पहले)

Step 5: सीट सेलेक्ट करें और बुक करें

  • क्लास सेलेक्ट करें (SL, 3AC, 2AC, आदि)
  • यात्री की जानकारी भरें (नाम, उम्र, लिंग आदि)
  • पेमेंट करें (UPI, कार्ड, नेटबैंकिंग आदि)

करंट टिकट कब से बुक कर सकते हैं?

ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले जैसे ही ट्रेन का पहला चार्ट बनता है, उसके बाद उपलब्ध होता है। मसलन अगर ट्रेन सुबह 6 बजे चलती है, तो पहला चार्ट रात 9 बजे बन सकता है और रात 9 बजे के बाद से करंट टिकट बुक हो सकते हैं।

करंट टिकट पर क्या चार्ज लगता है

Current Reservation Ticket पर तत्काल जैसा चार्ज नहीं लगता, यह नॉर्मल रेट पर होता है। करंट टिकट पर कैंसिलेशन का रिफंड बहुत लिमिटेड या नहीं के बराबर होता है और सीट की गारंटी नहीं होती। बर्थ की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होती है।

Published on:
11 Jul 2025 05:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर