कारोबार

क्या आप भी ID मांगे जाने पर हर जगह दे देते हैं Aadhaar Card? हो सकता है बड़ा फ्रॉड, तुरंत कर लें यह काम

Aadhaar Card में यूजर की बायोमेट्रिक डिटेल होती है। इसमें फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फेस डेटा जैसी जानकारी होती है। अगर आप कहीं भी आधार कार्ड दे देते हैं, तो इसका मिसयूज भी हो सकता है।

2 min read
Jun 25, 2025
मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करके आप कई तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं।

Masked Aadhaar Card: ओयो होटल या किसी भी दूसरी होटल में जब आप रूम बुक कराते हैं तो आपसे आईडी मांगी जाती है। अधिकतर ग्राहक आईडी के रूप में अपना आधार कार्ड रिसेप्शन पर दे देते हैं। इसी तरह कई अन्य प्राइवेट जगहों पर भी लोग अक्सर आईडी के रूप में आधार कार्ड की कॉपी दे देते हैं। आधार कार्ड में बायोमेट्रिक समेत यूजर की काफी सारी पर्सनल इन्फॉर्मेशन होती है। हर जगह आईडी के रूप में आधार कार्ड दे देने से इसके मिसयूज होने की आशंका रहती है। यहां तक कि इस इन्फॉर्मेशन का मिसयूज करके आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है। इससे बचने के लिए आपको मास्क्ड आधार कार्ड का यूज करना चाहिए या अपने आधार कार्ड की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को लॉक भी कर सकते हैं।

मास्क्ड आधार कार्ड का करें यूज

मास्क्ड आधार कार्ड में यूजर के आधार नंबर के शुरुआती 8 डिजिट्स को छिपा दिया जाता है। इसमें केवल आखिरी के 4 डिजिट्स ही दिखाई देते हैं। इससे आपके आधार कार्ड की सुरक्षा बढ़ जाती है। मास्क्ड आधार कार्ड को आप अपनी आईडी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

स्टेप 1. सबसे पहले आपको Uidai की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।

स्टेप 2. अब ‘माय आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3. अब आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा। अब आपके नंबर पर OTP आ जाएगा।

स्टेप 4. ओटीपी भरकर वेरिफिकेशन प्रोसेस करना है।

स्टेप 5. वेरिफिकेशन के बाद आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 6. अब एक चेकबॉक्स आएगा, इसमें पूछा जाएगा कि आप मास्क्ड आधार कार्ड चाहते हैं? आपको चेकबॉक्स पर क्लिक करना है।

स्टेप 7. अब आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

लॉक भी कर सकते हैं आधार कार्ड

आप चाहें तो अपने आधार कार्ड की बायोमेट्रिक डिटेल को लॉक भी कर करते हैं, इससे इस डिटेल का मिसयूज नहीं होगा। बायोमेट्रिक डिटेल में फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फेस डेटा जैसी जानकारी होती है।

आधार कार्ड की बायोमेट्रिक डिटेल लॉक कैसे करें?

स्टेप 1. बायोमेट्रिक लॉक करने के लिए https://resident.uidai.gov.in/bio-lock पर जाएं।

स्टेप 2. अब नीचे 'लॉक/अनलॉक आधार' के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. 'Click Here to Generate VID' पर क्लिक करके वर्चुअल आईडी जेनरेट करें।

स्टेप 4. वर्चु्अल आईडी जेनरेट होने के बाद फिर से उसी पेज पर वापस आएं।

स्टेप 5. 'Next' ऑप्शन पर क्लिक करें। लॉक आधार को चुने और मांगी गई डिटेल भरें।

स्टेप 6. अब सेंड ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी वेरिफाई करें। वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगा।

Published on:
25 Jun 2025 03:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर