आज 1.9 लाख रुपए है प्रति व्यक्ति आय, 2014 से पहले थी 88 हजार रुपए: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आज प्रेस कांफ्रेस करते हुए कहा कि "2014 से पहले देश की प्रति व्यक्ति आय 88,000 रुपए होती थी, जो आज 1.9 लाख रुपए हो गई है यानी दोगुनी हुई है। पूर्वोत्तर में हर तरह की परेशानी थी दिक्कतें थी। पहले वहां का बजट केवल 2000 करोड़ होता था आज वहां का बजट 24,800 करोड़ का है। इस दौरान वहां का 10 गुना बजट बढ़ा है।"