दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी यूनिनॉर ने पश्चिम उत्तर प्रदेश सर्किल में सबसे सस्ता प्लान लांच किया है जिसके तहत उपभोक्ता एक पैसे प्रति दो सेकेंड की दर से कॉल कर सकेंगे।
दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी यूनिनॉर ने पश्चिम उत्तर प्रदेश सर्किल में सबसे सस्ता प्लान लांच किया है जिसके तहत उपभोक्ता एक पैसे प्रति दो सेकेंड की दर से कॉल कर सकेंगे।
कंपनी ने जारी बयान में बताया कि यह ऑफर दो दिन वैधता वाली एसटीवी4, पंद्रह दिन की वैधता वाली एसटीवी23 और 28 दिन की वैधता वाली एसटीवी39 के रिचार्ज पर उपलब्ध है। यह देश में उपलबध सबसे सस्ती कॉल दर है।
कंपनी के यूपी वेस्ट सर्किल के व्यावसायिक प्रमुख के सी नरेन्द्रन ने कहा कि हम अपने उपभोक्ताओं को सबसे शानदार योजनाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम इस सर्किल में सबसे सस्ती कॉल दरें लांच करके खुश हैं। यह पैसे के बदले सबसे सस्ती योजनाएं देने की हमारी मुहिम का हिस्सा है।
उल्लेखनीय है कि यूनिनॉर ने किफायती कॉल दरें और इंटरनेट प्लानों के बदौलत भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी को लगातार बढ़ाया है। पिछले साल इसने इंटरनेट फोर ऑल सेवा लांच की थी जिससे इसके इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
यूपी वेस्ट सर्किल में पिछले साल इसके उपभोक्ताओं की संख्या में 35 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई थी। इस सर्किल में यूनिनॉर तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है।