आम बजट में इनकम टैक्स का दायरा बढ़ाने और स्लैब दरों में परिवर्तन की उम्मीद
31 जनवरी और 1 फरवरी को दोनों सदनों के लिए समय सुबह 11 बजे से होगा। इस बार संसद का बजट सत्र भी दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और बजट सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा।Union Budget 2022 is likely to be presented at 11 am on 1st February, despite staggered timing for Lok Sabha & Rajya Sabha: Sources
— ANI (@ANI) January 25, 2022
इस बार बजट ऐसे वक्त पर पेश किया जाएगा जब उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। ऐसे मे हर किसी की निगाहें इस बार के आम बजट पर है। ये देखना अहम होगा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किस सेक्टर के लिए क्या ऐलान करती हैं।
जनता के अनुकूल, सुधारवादी बजट की उम्मीद-बजाज
कोरोना महामारी को देखते हुए संसद के निचले सदन की बैठक के दौरान दोनों सदनों के चेंबर और दीर्घाओं का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा। राज्यसभा की कार्यवाही का वास्तविक समय क्या होगा, इसकी औपचारिक सूचना नहीं आई है। हालांकि संभावना है कि इसकी बैठक सुबह 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगी। दरअसल वर्ष 2020 का मानसून पहला ऐसा सत्र था जिस दौरान कोविड के चलते दोनों सदनों की बैठकें एक ही दिन में अलग अलग समय पर हुई थीं।